Bigg Boss में हुई थी कुख्यात चोर से लेकर हत्यारोपी कंटेस्टेंट तक की एंट्री, घर के अंदर हुआ था जमकर तांडव
बिग बॉस टीवी का नंबर वन रिएलिटी शो है, जिसे देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसका सीजन 18 अभी चल रहा है। बता दें ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है।

Bigg Boss में हुई थी कुख्यात चोर से लेकर हत्यारोपी कंटेस्टेंट तक की एंट्री
बिग बॉस टीवी का नंबर वन रिएलिटी शो है। इस शो को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी के टॉप पर बना रहता है। पिछले 17 सीजन से इस शो को फैंस का प्यार मिल रहा है। इस शो में एक से एक कंटेस्टेंट की एंट्री होती है, जिन्हें देखना काफी इंटरेस्टिंग होता है। आइए इसी मौके पर जानते हैं कि इस शो में ऐसे कौन-कौन से ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनका तालुक पहले सही कामों से नहीं था। चलिए जानते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में विस्तार से।

सीमा परिहार ( Seema Parihar)
बिग बॉस के सीजन 4 में सीमा परिहार की एंट्री हुई थी। बता दें वो पहले डाकू थीं। रिपोर्ट के अनुसार सीमा ने 30 घरों को लूटा था। 70 लोगों की हत्या और 300 अन्य का अपहरण किया था।

संपत पाल ( Sampat Pal Devi)
संपत पाल गुलाबी गैंग लीडर और फाउंडर हैं। वह दो बार जेल जा चुकी हैं।बता दें संपत पाल बिग बॉस 6 में नजर आई थीं।

बंटी चोर ( Bunty Chor)
देवेंद्र उर्फ बंटी चोर को तो सभी जानते हैं। बता दें बंटी चोर सीजन 4 में नजर आए थे। उनपर कई कुख्यात चोरी का आरोप था। बंटी पर ‘ओये लक्की लक्की ओये’ फिल्म भी बन चुकी है।

जिग्ना वोरा ( jigna vora)
जिग्ना वोरा Bigg Boss 17 का हिस्सा बनी थी। बता दें जिग्ना वोरा एक क्राइम रिपोर्टर हैं। जिग्ना वोरा पर अन्य जर्नलिस्ट की हत्या करवाने का आरोप लगा था। साल 2011 में पत्रकार ज्योर्तिमय की हत्या हो गई थी उनमें जिग्ना का नाम भी शामिल था।

राहुल महाजन ( Rahul Mahajan)
राहुल महाजन बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आए थे। बता दें इनपर अपने पिता प्रमोद महाजन को नशीली दवाएं देने का आरोप था, लेकिन बाद में इन्हें आरोप से बरी कर दिया गया था। साथ ही इनपर इनकी पहली और दूसरी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

मोनिका बेदी (Monica Bedi)
मोनिका बेदी को अबू सलेम के साथ लिस्बन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी। मोनिका बेदी बिग बॉस के सीजन 2 में शामिल हुई थी।

दिल्ली कैपिटल्स से बाहर होगा ये खिलाड़ी, अगले IPL मैच में ऐसी होगी प्लेइंग 11

TRP List Week 11: नए स्टार्स की एंट्री ने उछाली 'अनुपमा' की रेटिंग, YRKKH की गर्दन दबोच आगे निकला 'उड़ने की आशा'

मीन राशि में बनने जा रहा पंचग्रही योग इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

GHKKPM 7 Maha Twist: अरमानों को दफन कर बहन को दुल्हन बनाएगी जूही, नील के बाद ऋतुराज को ठुकराएगी तेजस्विनी

10 छक्के 6 चौके और 38 गेंदें, टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली विश्व रिकॉर्ड पारी

Bangladesh: पीएम मोदी ने बांग्लादेश के यूनुस को राष्ट्रीय दिवस पर लिखा पत्र, 'पारस्परिक संवेदनशीलता' पर जोर दिया

शाहजहांपुर में जल्लाद बना पिता! अपने चार बच्चों का धारदार हथियार से रेता गला, फिर खुद भी फांसी लगाकर दी जान

Viral Video: गेहूं की फसल काटने अनोखा तरीका वायरल, देखकर खुश हो जाएंगे किसान

Delhi Free Coaching: फीस देने का झंझट खत्म, NEET और CUET की फ्री में करें तैयारी, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान

गया पुलिस लाइन में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, 40 दिन की छुट्टी से वापस आकर की खुदकुशी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited