Bigg Boss में हुई थी कुख्यात चोर से लेकर हत्यारोपी कंटेस्टेंट तक की एंट्री, घर के अंदर हुआ था जमकर तांडव
बिग बॉस टीवी का नंबर वन रिएलिटी शो है, जिसे देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसका सीजन 18 अभी चल रहा है। बता दें ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है।
Bigg Boss में हुई थी कुख्यात चोर से लेकर हत्यारोपी कंटेस्टेंट तक की एंट्री
बिग बॉस टीवी का नंबर वन रिएलिटी शो है। इस शो को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी के टॉप पर बना रहता है। पिछले 17 सीजन से इस शो को फैंस का प्यार मिल रहा है। इस शो में एक से एक कंटेस्टेंट की एंट्री होती है, जिन्हें देखना काफी इंटरेस्टिंग होता है। आइए इसी मौके पर जानते हैं कि इस शो में ऐसे कौन-कौन से ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनका तालुक पहले सही कामों से नहीं था। चलिए जानते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में विस्तार से। और पढ़ें
सीमा परिहार ( Seema Parihar)
बिग बॉस के सीजन 4 में सीमा परिहार की एंट्री हुई थी। बता दें वो पहले डाकू थीं। रिपोर्ट के अनुसार सीमा ने 30 घरों को लूटा था। 70 लोगों की हत्या और 300 अन्य का अपहरण किया था।
संपत पाल ( Sampat Pal Devi)
संपत पाल गुलाबी गैंग लीडर और फाउंडर हैं। वह दो बार जेल जा चुकी हैं।बता दें संपत पाल बिग बॉस 6 में नजर आई थीं।
बंटी चोर ( Bunty Chor)
देवेंद्र उर्फ बंटी चोर को तो सभी जानते हैं। बता दें बंटी चोर सीजन 4 में नजर आए थे। उनपर कई कुख्यात चोरी का आरोप था। बंटी पर ‘ओये लक्की लक्की ओये’ फिल्म भी बन चुकी है।
जिग्ना वोरा ( jigna vora)
जिग्ना वोरा Bigg Boss 17 का हिस्सा बनी थी। बता दें जिग्ना वोरा एक क्राइम रिपोर्टर हैं। जिग्ना वोरा पर अन्य जर्नलिस्ट की हत्या करवाने का आरोप लगा था। साल 2011 में पत्रकार ज्योर्तिमय की हत्या हो गई थी उनमें जिग्ना का नाम भी शामिल था।
राहुल महाजन ( Rahul Mahajan)
राहुल महाजन बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आए थे। बता दें इनपर अपने पिता प्रमोद महाजन को नशीली दवाएं देने का आरोप था, लेकिन बाद में इन्हें आरोप से बरी कर दिया गया था। साथ ही इनपर इनकी पहली और दूसरी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
मोनिका बेदी (Monica Bedi)
मोनिका बेदी को अबू सलेम के साथ लिस्बन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी। मोनिका बेदी बिग बॉस के सीजन 2 में शामिल हुई थी।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited