Ekta Kapoor-Smriti Irani से लेकर Kapil Sharma-Sunil Grover समेत इन टीवी स्टार्स की लड़ाइयों ने दहला दी थी TV इंडस्ट्री

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी। हालांकि अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और जल्द ही कपिल-सुनील एक ही शो में काम करते दिखाई देंगे। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको टीवी सेलेब्स के बीच हुई उन लड़ाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फैन्स को भी हैरान कर दिया था।

इन टीवी स्टार्स की लड़ाइयों ने दहला दी थी इंडस्ट्री
01 / 08

इन टीवी स्टार्स की लड़ाइयों ने दहला दी थी इंडस्ट्री

टीवी सेलेब्स के एक तरफ जहां दोस्ती के चर्चे होते हैं, वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके बीच हुई अनबन ने सभी फैन्स को हैरान कर दिया था। कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा था। बताया जाता है कि कपिल ने सुनील के साथ गलत बर्ताव किया था। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के अलावा एकता कपूर और स्मृति ईरानी के बीच बहस होने की खबरें सामने आई थीं। कपिल-सुनील और एकता-स्मृति से पहले भी कई सेलेब्स एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें

शिल्पा शिंदे
02 / 08

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे को टीवी सीरियल 'भाभी जि घर पर हैं' से लोकप्रियता मिली थी। शो के निर्माता बेनैफेर कोहली ने एक्ट्रेस के अनप्रोफेशनल बर्ताव के लिए नोटिस भेज दिया था। इसके बाद शिल्पा शिंदे ने रातोंरात शो छोड़ दिया था। शिल्पा ने यहां तक धमकी दी थी कि वो कभी टीवी नहीं करेंगी।

दीपिका सिंह
03 / 08

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह और टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' के निर्माताओं शशि और सुमीत मित्तल के बीच भी अनबन हुई थी। एक्ट्रेस ने निर्मातों पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के लिए इस जोड़ी के खिलाफ CINTAA से संपर्क किया। उन्होंने उन पर 1.14 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने से इनकार करने का भी आरोप लगाया है।

हिना खान
04 / 08

हिना खान

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान ने लगभग 8 सालों तक काम किया था। शो के निर्माता राजन शाही ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हिना खान और करण मेहरा के शो से बाहर होने के बाद इसकी टीआरपी बढ़ी है। यही बात हिना खान को पसंद नहीं आई थी।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
05 / 08

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से घर वापस आ रही फ्लाइट में लड़ाई हुई थी। कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में बतमीजी की थी। इसके बाद कपिल ने कई बार सुनील से माफी भी मांगी। सुनील ने इस लड़ाई के तुरंत बाद कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था।

कलर्स चैनल के साथ हुई कपिल की अनबन
06 / 08

कलर्स चैनल के साथ हुई कपिल की अनबन

शुरुआत में कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' कलर्स चैनल पर आता था। कथित तौर पर चैनल द्वारा दी जा रही फीस से कपिल शर्मा सहमत नहीं थे और उन्होंने इसे बढ़ाने की मांग की थी। कपिल ने 2 सालों तक शो को सफलतापूर्वक चलाया था। कलर्स के सीईओ राज नायक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कपिल शर्मा ने खुद ऐसी स्थिति पैदा की थी कि चैनल को कॉमेडी नाइट्स बचाओ लाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद कपिल असुरक्षित महसूस करने लगे।और पढ़ें

अमीषा पटेल-कुशाल टंडन
07 / 08

अमीषा पटेल-कुशाल टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेसस अमीषा पटेल और टीवी एक्टर कुशाल टंडन के बीच ट्विटर अकाउंट पर बहस हुई थी। अभिनेता ने कहा था कि एक फिल्म के दौरान राष्ट्रगान बजते समय अमीषा खड़ी नहीं हुईं। इसके बाद अमीषा पटेल ने कुशाल को लताड़ लगाई थी और उन्हें काफी कुछ कहा था।

स्मृति ईरानी-एकता कपूर
08 / 08

स्मृति ईरानी-एकता कपूर

स्मृति ईरानी ने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाया था। एकता कपूर और स्मृति ईरानी के रिश्ते तब बिगड़े जब उन्हें 2007 में गौतमी कपूर ने रिप्लेस कर दिया था। हालाब्की उन्होंने 2008 में कमबैक किया लेकिन चीजें पहले नहीं हो पाईं। दोनों को दोबारा बात करने में लगभग 3 साल लग गए थे। रिपोर्ट्स थी कि एकता 'क्योंकि सास...' के दूसरे सीजन में स्मृति को लेना चाहती थीं लेकिन यह हो ना सका।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited