Sunny पाजी की इन 7 फिल्मों को देख उबाल मारने लगेगा आपका खून, डायलॉग्स के साथ धांसू थे एक्शन सीन्स

Sunny Deol's Action Movies: 90 के दशक में सनी देओल ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर धांसू एक्शन फिल्मों के जरिए राजा किया है। 'घातक' से लेकर 'जीत' सही सनी देओल की इन फिल्मों को देखने के बाद आज भी लोगों के अंदर एक जोश सा भर जाता है।

ये हैं सनी पाजी की धांसू एक्शन मूवीज
01 / 09

ये हैं सनी पाजी की धांसू एक्शन मूवीज

Sunny Deol's Action Movies: 90 के दशक में सनी देओल ने फिल्म 'बेताब' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमृता सिंह लीड रोल में थीं। फिल्म में सनी देओल एक लवर बॉय की इमेज के साथ लोगों के बीच फेमस हुए थे लेकिन 90 के दशक में उन्होंने बैक टू बैक एक्शन मूवीज कर अपनी अलग पहचान बना ली। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको 'घातक' से लेकर 'जीत' सहित सनी देओल की उन एक्शन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आज भी दर्शक कुर्सी से कूद पड़ते हैं। यहां देखिए लिस्ट...और पढ़ें

दामिनी
02 / 09

दामिनी

'दामिनी' फिल्म में सनी देओल ने एक वकील गोविंद श्रीवास्तव का किरदार निभाया था। फिल्म में सनी देओल भले ही लीड रोल में नहीं थे लेकिन उनकी मौजूदगी ने सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म में 'तारीख पे तारीख...' डायलॉग आज भी फेमस है।

घातक
03 / 09

घातक

सनी देओल की यह फिल्म आज भी दर्शक देख झूम उठते हैं। फिल्म में अमरीश पुरी और सनी देओल की बाप-बेटे की केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। 1996 में आई ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।

घायल
04 / 09

घायल

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई सनी देओल की फिल्म 'घायल' अपने जमाने की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में अमरीश पुरी ने बलवंत राय का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

जीत
05 / 09

जीत

'काजल तुम सिर्फ मेरी हो...हम दोनों के बीच जो आया समझो वो मर गया।' ये डायलॉग सनी देओल स्टारर 'जीत' का है। फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है।

जिद्दी
06 / 09

जिद्दी

गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिद्दी' को भी लोग खूब पसंद करते हैं। फिल्म में सनी के साथ रवीना टंडन और अनुपम खेर सहित कई कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे।

इंडियन
07 / 09

इंडियन

'इंडियन' फिल्म में सनी देओल का पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

बॉर्डर
08 / 09

बॉर्डर

सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर' के गाने और डायलॉग आज भी लोगों के बीच फेमस हैं। फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकार मौजूद थे। फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।

अर्जुन पंडित
09 / 09

अर्जुन पंडित

अर्जुन पंडित में सनी देओल के साथ जूही चावला को कास्ट किया गया था। यह फिल्म भी 90 के दशक की शानदार फिल्म है। फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited