कपिल शर्मा सहित इन 8 टीवी एक्टर्स का बॉलीवुड करियर रहा फेल, नहीं जमा पाए कदम

TV Celebs Who Failed in Bollywood: कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने टीवी से अपनी शुरुआत की और धीरे-धीरे वो बॉलीवुड में भी फेमस होते चले गए। हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनका टीवी करियर की सुपरहिट रहा लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। आइए देखें ये लिस्ट...

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे ये टीवी सेलेब्स
01 / 09

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे ये टीवी सेलेब्स

TV Celebs Who Failed in Bollywood: इस बात में कोई शक नहीं कि टीवी इंडस्ट्री समंदर जितनी बड़ी है। इस इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। एक तरफ यहां इन सेलेब्स का टीवी करियर सफल रहा, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में ये सेलेब्स अपना सिक्का नहीं जमा पाए। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन सक्सेसफुल टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बॉलीवुड करियर फेल रहा है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें

मनीष पॉल
02 / 09

मनीष पॉल

मनीष पॉल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं लेकिन बॉलीवुड में वो अपने कदम जमाने में नाकाम ही रहे। उनकी 'मिक्की वायरस' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल ही देखने को मिला।

रणविजय सिंह
03 / 09

रणविजय सिंह

रणविजय सिंह का बॉलीवुड करियर भी फ्लॉप ही रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर काम किया लेकिन फिर भी वो अपने कदम इंडस्ट्री में नहीं जमा पाए। रणविजय सिंह को उनके शो 'रोडीज' के लिए जाना-जाता है।

बरुण सोबती
04 / 09

बरुण सोबती

बरुण सोबती ने फिल्म 'मी और मिस्टर राईट' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस दिवालिया घोषित हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत टीवी की ओर वापसी कर ली।

जय भानुशाली
05 / 09

जय भानुशाली

जय भानुशाली ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के बाद 'हेट स्टोरी 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में कीं। इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया। जय भानुशाली का बॉलीवुड करियर भी फेल ही रहा।

प्राची देसाई
06 / 09

प्राची देसाई

प्राची देसाई कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें भी बॉलीवुड में सही पहचान नहीं मिल पाई।

कपिल शर्मा
07 / 09

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने फिल्म 'किसी किसी को प्यार करूं' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी फिल्म 'फिरंगी' फ्लॉप ही रही। बाद में कपिल शर्मा ने टीवी की ओर अपना रुख कर लिया।

करण सिंह ग्रोवर
08 / 09

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी 'हेट स्टोरी 3' और 'अलोन' जैसी कई फिल्में बो ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई हैं।

राजीव खंडेलवाल
09 / 09

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की कोशिश की थी लेकिन उनका करियर सफल नहीं रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited