कपिल शर्मा सहित इन 8 टीवी एक्टर्स का बॉलीवुड करियर रहा फेल, नहीं जमा पाए कदम

TV Celebs Who Failed in Bollywood: कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने टीवी से अपनी शुरुआत की और धीरे-धीरे वो बॉलीवुड में भी फेमस होते चले गए। हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनका टीवी करियर की सुपरहिट रहा लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। आइए देखें ये लिस्ट...

01 / 09
Share

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे ये टीवी सेलेब्स

TV Celebs Who Failed in Bollywood: इस बात में कोई शक नहीं कि टीवी इंडस्ट्री समंदर जितनी बड़ी है। इस इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। एक तरफ यहां इन सेलेब्स का टीवी करियर सफल रहा, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में ये सेलेब्स अपना सिक्का नहीं जमा पाए। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन सक्सेसफुल टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बॉलीवुड करियर फेल रहा है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 09
Share

मनीष पॉल

मनीष पॉल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं लेकिन बॉलीवुड में वो अपने कदम जमाने में नाकाम ही रहे। उनकी 'मिक्की वायरस' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल ही देखने को मिला।

03 / 09
Share

रणविजय सिंह

रणविजय सिंह का बॉलीवुड करियर भी फ्लॉप ही रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर काम किया लेकिन फिर भी वो अपने कदम इंडस्ट्री में नहीं जमा पाए। रणविजय सिंह को उनके शो 'रोडीज' के लिए जाना-जाता है।

04 / 09
Share

बरुण सोबती

बरुण सोबती ने फिल्म 'मी और मिस्टर राईट' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस दिवालिया घोषित हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत टीवी की ओर वापसी कर ली।

05 / 09
Share

जय भानुशाली

जय भानुशाली ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के बाद 'हेट स्टोरी 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में कीं। इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया। जय भानुशाली का बॉलीवुड करियर भी फेल ही रहा।

06 / 09
Share

प्राची देसाई

प्राची देसाई कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें भी बॉलीवुड में सही पहचान नहीं मिल पाई।

07 / 09
Share

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने फिल्म 'किसी किसी को प्यार करूं' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी फिल्म 'फिरंगी' फ्लॉप ही रही। बाद में कपिल शर्मा ने टीवी की ओर अपना रुख कर लिया।

08 / 09
Share

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी 'हेट स्टोरी 3' और 'अलोन' जैसी कई फिल्में बो ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई हैं।

09 / 09
Share

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की कोशिश की थी लेकिन उनका करियर सफल नहीं रहा।