बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों को हॉलीवुड वालों ने कर लिया कॉपी, मौका देखते ही बना डाली हूबहू फिल्म

बॉलीवुड की कई फिल्मों पर साउथ या हॉलीवुड को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें बाहर से कॉपी करके बनाया जाता है। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता कि सिर्फ बॉलीवुड वाले ही हॉलीवुड की कॉपी करें। यहां हम उन सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों पर एक नजर डालने वाले हैं, जिनको हॉलीवुड वालों ने भी हूबहू कॉपी कर लिया है। इस लिस्ट पर जब वी मेट से लेकर अपकमिंग फिल्म किल का भी नाम शामिल है।

01 / 08
Share

बॉलीवुड की कॉपी हैं ये फिल्में

बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनको हॉलीवुड में भी कॉपी किया गया है, सिर्फ बॉलीवुड वाले ही फिल्मों के रीमेक नहीं बनाके हैं। ऐसा हमेशा नहीं होता कि सिर्फ बॉलीवुड वाले ही हॉलीवुड की कॉपी करें। यहां हम उन सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों पर एक नजर डालने वाले हैं, जिनको हॉलीवुड वालों ने भी हूबहू कॉपी कर लिया है। इस लिस्ट पर जब वी मेट से लेकर अपकमिंग फिल्म किल का भी नाम शामिल है।

02 / 08
Share

'किल' का बनेगा रीमेक

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'किल' को 5 जुलाई के दिन रिलीज किया जाना है, इससे पहले ही जॉन विक के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के हॉलीवुड रीमेक की घोषणा कर दी है।

03 / 08
Share

ए वेडनेसडे (A Wednesday)

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म ए वेडनेसडे का हॉलीवुड रीमेक ए कॉमन मैन है, जिसे साल 2013 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

04 / 08
Share

विक्की डोनर (Vicky Donor)

आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर का भी हॉलीवुड में रीमेक किया गया है। डिलीवरी मैन फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी, विक्की डोनर की रिलीज के बाद।

05 / 08
Share

डर (Darr)

शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म डर को भी हॉलीवुड में फीयर नाम से रीमेक किया गया था। दोनों ही फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थीं।

06 / 08
Share

रंगीला (Rangeela)

आमिर खान की फिल्म रंगीला से इंसपायर होकर ही हॉलीवुड फिल्म विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन को भी बनाया गया है। दोनों ही फिल्म एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं।

07 / 08
Share

संगम (Sangam)

बॉलीवुड की कुछ सबसे हिट फिल्म में से एक संगम से इंसपायर होकर भी हॉलीवुड में एक फिल्म बनाई गई है। पर्ल हार्बर है, इस फिल्म को साल 2001 में रिलीज किया गया था।

08 / 08
Share

जब वी मेट (Jab We Met)

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट से इंसपायर होकर ही हॉलीवुड फिल्म लीप ईयर को बनाया गया था। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।