'अनुपमा' ने इन 7 टीवी शोज को याद दिलाया 'छठी का दूध', TRP में भी घुटने टेकने पर किया मजबूर

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से लेकर 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सहित कई शोज ने टीवी पर दस्तक दी लेकिन ये सभी मिलकर भी रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में कभी मात नहीं दे पाए। मेकर्स ने गिरती टीआरपी के कारण इन शोज को बंद करना ही सही समझा। आइए इस लिस्ट पर डाले एक नजर...

अनुपमा ने इन 7 टीवी शोज को याद दिलाया छठी का दूध
01 / 08

'अनुपमा' ने इन 7 टीवी शोज को याद दिलाया 'छठी का दूध'

हर साल छोटे परदे पर कई नए शो दस्तक देते हैं। इनमें से कुछ दर्शकों के दिलों पर शुरुआत से ही राज करने लगते हैं तो कई लाख कोशिशों के बाद भी अपनी जगह नहीं बना पाते हैं। टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' को शुरू हुए कुछ ही साल हुए हैं लेकिन यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर कायम है। कई शोज आए और बंद हो गए लेकिन 'अनुपमा' की रेटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन 7 टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके 'अनुपमा' को मात देने में नानी याद आ गई। देखें ये लिस्ट...और पढ़ें

बातें कुछ अनकही सी
02 / 08

बातें कुछ अनकही सी

स्टार प्लस का शो 'बातें कुछ अनकही सी' को लगातार खराब टीआरपी मिलने के बाद मेकर्स ने जल्द से जल्द बंद करने का फैसला कर लिया था। लोगों को लगा था कि ये 'अनुपमा' को पछाड़ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बड़े अच्छे लगते हैं 2
03 / 08

बड़े अच्छे लगते हैं 2

नकुल मेहता और दिशा परमार स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' साल 2011 में आए इसी नाम के शो का सीक्वल था। मेकर्स ने इस शो में हर मसाला डालने की कोशिश की थी लेकिन फिर भी ये टीआरपी में अपनी जगह नहीं बना पाया था।

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3
04 / 08

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडीस स्टारर 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब नहीं रहा। शो के दो सफल सीजन के बाद तीसरा सीजन खास पसंद नहीं किया गया।

नागिन 4
05 / 08

नागिन 4

'नागिन' सीरियल के दूसरे और तीसरे सीजन को खूब प्यार मिला था। उम्मीद थी कि निया शर्मा और जैस्मिन भसीन स्टारर ये शो 'अनुपमा' को मात दे देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह सीजन भी निर्माताओं ने जल्द ही बंद कर दिया था।

पवित्र रिश्ता 2
06 / 08

पवित्र रिश्ता 2

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे स्टारर 'पवित्र रिश्ता' के सीक्वल के हरकोई बेताब था। शो में शाहीर शेख के साथ अंकिता लोखंडे नजर आई हैं लेकिन ये दोनों मिलकर दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाए और शो बंद हो गया।

पोरस
07 / 08

पोरस

इस शो को निर्माताओं ने 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया था। इसका कुछ हिस्सा थाईलैंड में और बाकी हिस्सा गुजरात में शूट किया गया था। इसकी कास्टिंग भी जबरदस्त थी लेकिन शो में दर्शकों को खास पसाद नहीं आया और जल्द ही बंद हो गया।

प्रचंड अशोक
08 / 08

प्रचंड अशोक

अदनान खान और मल्लिका सिंह स्टारर टीवी शो 'प्रचंड अशोक' को भी टीआरपी लिस्ट में खास जगह नही मिली। ये शो में लोगों की इम्प्रेस नहीं कर पाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited