एक-दो नहीं बल्कि Sonakshi Sinha के हैं 5-5 ससुर, Zaheer Iqbal की बेगम बनते ही छुएंगी Salman Khan के भी पैर

Sonakshi Sinha Father in Law: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी कर ली है। इसके बाद से अब सोनाक्षी सिन्हा के ससुर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तो आपको बता दें कि सोनाक्षी के एक नहीं बल्कि 5 ससुर होने वाले हैं।

एक-दो नहीं बल्कि Sonakshi Sinha के हैं 5-5 ससुर
01 / 07

एक-दो नहीं बल्कि Sonakshi Sinha के हैं 5-5 ससुर

Sonakshi Sinha Father in Law List: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी कर के अपनी नई लाइफ को शुरू कर दिया है। शादी के बाद कपल की एक के बाद एक तस्वीरें शेयर कर रहा है। शादी के बाद जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब इसी बीच हम आपके लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल से जुड़ी एक रोचक जानकारी लाएं हैं। जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा के एक नहीं बल्कि 5 ससुर होने वाले हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, अरबाज खान समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। क्योंकि ये सभी स्टार्स जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी के जिगरी दोस्त हैं। तो चलिए देखथे हैं लिस्ट।और पढ़ें

सोहेल खान Sohail Khan
02 / 07

सोहेल खान (Sohail Khan)

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सोहेल खान का नाम जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी के जिगरी दोस्त में आता है। जहीर संग सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद सोहेल भी एक्ट्रेसेस के ससुर बन गए।

मोहनीश बहल Mohnish Bahl
03 / 07

मोहनीश बहल (Mohnish Bahl)

मोहनीश बहल का नाम भी इकबाल रतनसी की दोस्तों की लिस्ट में आता है। जानकारी के लिए बता दें कि जहीर इकबाल ने मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन बहल संग बॉलीवुड में फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया था।

अरबाज खान Arbaaz Khan
04 / 07

अरबाज खान (Arbaaz Khan)

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी भी अच्छे दोस्त हैं। जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी के बाद अरबाज खान भी एक्ट्रेस के ससुर बन गए।

सलमान खान Salman Khan
05 / 07

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान और इकबाल रतनसी काफी करीबी है। जहीर इकबाल पहली बार सोनाक्षी सिन्हा से सलमान खान की पार्टी में ही मिले थे। सलमान खान भी अब सोनाक्षी के ससुर बन गए।

इकबाल रतनसी Iqbal Ratansi
06 / 07

इकबाल रतनसी (Iqbal Ratansi)

जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी के पिता तो सोनाक्षी सिन्हा के ससुर है ही। इकबाल रतनसी एक जाने-माने बिजनेसमैन है। जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

कब होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी
07 / 07

कब होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा इसी महीने 23 जून को शादी की है। शादी के बाद कपल की कई रोमांटिक फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited