चाय में से मक्खी की तरह निकाल फेंके गए ये सेलेब्स, नहीं हो रही Kapil Sharma के कॉमेडी शो में वापसी
Celebs Exit From Kapil Sharma Show: टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' से अब तक कई सेलेब्स बाहर हो चुके हैं। फैन्स भी कॉमेडी शो पर इन सेलेब्स की वापसी का कबसे इंतजार कर रहे हैं। यहां देखें कौन-कौन से सेलेब्स शो से बाहर हो चुके हैं।


कपिल शर्मा के शो में नहीं हो रही इन सेलेब्स की वापसी
Celebs Exit From Kapil Sharma Show: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा नेक्सफ्लिक्स पर आ रहे नए कॉमेडी सीरियल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि उन्हें प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। एक तरफ इस शो पर जहां सुनील ग्रोवर की वापसी हुई है, वहीं कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनकी वापसी का इंतजार लंबे समय से फैन्स कर रहे हैं। आइए इस लिस्ट में देखें कपिल शर्मा के शो से कौन-कौन से सेलेब्स बाहर हो चुके हैं।


भारती सिंह
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने कपिल शर्मा के साथ उनके शो में काम किया है। हालांकि अब शो शो से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उनकी वापसी का इंतजार फैन्स कर रहे हैं।
चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर की दोस्ती कपिल शर्मा से बहुत पुरानी हैं। कॉमेडी शो में उन्होंने चंदू का किरदार निभाया था लेकिन अब वो भी कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर नहीं आते हैं।
अली असगर
अली असगर ने भी कपिल शर्मा के साथ काफी सालों तक उनके शो में काम किया था। अली भी काफी समय पहले शो से बाहर कर दिए जा चुके हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू
इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आते थे। सुनने में आ रहा था कि वो जल्द ही कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सुगंधा मिश्रा
सुगंधा मिश्रा भी कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उन्हें भी निर्माताओं ने काफी समय पहले शो से बाहर कर दिया है।
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती ने कॉमेडी शो में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था। दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद थी लेकिन उन्होंने भी बीच में ही यह शो छोड़ दिया।
उपासना सिंह
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में दिखाई देती थीं लेकिन अब उन्हें भी काफी समय पहले मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया।
15°C से 25°C के बीच रहता है तापमान, विदेश वाली देता है वाइब, गर्मी में बनाएं यहां घूमने का प्लान
2025 First Day Opener: फर्स्ट डे फर्स्ट शो में बॉलीवुड के इस आउटसाइडर को पछाड़ नहीं पाए सलमान खान, इन फिल्मों के हाथ आए खुल्ले पैसे
10वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम है सबसे बेस्ट, खान सर ने बताया
70 घंटे काम करने वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा कभी दिखती थीं ऐसी, शादी से पहले वाली फोटोज देख पहचान नहीं पाएंगे, तीसरी वाली फोटो सबसे खास
तलाक की अफवाहों के बीच फैमिली फंक्शन में नजर आए ऐश्वर्या राय-अभिषेक,तस्वीरें देख लोगों ने कहा- 'कोई कैमिस्ट्री नहीं फेक स्माइल...'
YRKKH Spoiler 31 March: रोहित को सच बताने की जिद्द करेगी रुही, पोता-पोती के लिए कंबल बनाएंगी विद्या-शिवानी
रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर तन्मय भट्ट ने उड़ाई खिल्ली!! कहा-"बी प्राक का पॉडकास्ट चाहिए तो..."
देशभर में ईद का जश्न शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM योगी समेत तमाम नेताओं ने दी मुबारकबाद
Google time travel feature: गूगल करा रहा टाइम ट्रैवल, दिखेगी अनोखी दुनिया, जान लें तरीका
JEE Main Admit Card 2025: 7 से 9 अप्रेल की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited