Sanjay Dutt के फौलादी शरीर पर फिदा थीं माधुरी दीक्षित सहित ये हसीनाएं, जेल जाने से तबाह हुई लव-लाइफ

Sanjay Dutt Affairs: बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से लेकर माधुरी दीक्षित सहित कई बॉलीवुड हासीनाओं संग संजय दत्त इश्क के पेच लड़ा चुके हैं। हालांकि जेल जाने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए थे।

01 / 08
Share

इन हसीनाओं के दिल की धड़कन रह चुके हैं संजय दत्त

Sanjay Dutt Affairs: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्मों को आज भी फैन्स पसंद करते हैं। अभिनेता की बायोपिक में खुलासा किया गया था कि उनकी एक जामने में 308 गर्लफ्रेंड्स रही थीं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको संजय दत्त की शादीशुदा से लेकर उनकी लव-लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। अभिनेता का नाम टीना मुनीम से लेकर माधुरी दीक्षित सहित कई हसीनाओं संग जुड़ा था लेकिन जेल जाने के बाद संजय दत्त की जिंदगी में काफी बदलाव आए थे। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

02 / 08
Share

टीना मुनीम

संजय दत्त का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले नाम टीना मुनीम संग जुड़ा था। दोनों अच्छे दोस्त थे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी। संजय की ड्रग्स की आदतों के कारण टीना ने संजय दत्त से ब्रेकअप कर लिया था।

03 / 08
Share

रेखा

टीना मुनीम से अलग होने एक बाद संजय दत्त की जिंदगी में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने दस्तक दी थी। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा था कि इनकी शादी की खबरें आने लगी थीं। हालांकि संजय ने रेख संग रिश्ते की खबरों को केवल अफवाह बताया था।

04 / 08
Share

ऋचा शर्मा

संजय दत्त और रेखा के रिलेशनशिप की खबरों पर लगाम लगने के बाद संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से शादी की। ऋचा और संजय दत्त की एक बेटी त्रिशाला है। ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से ऋचा का निधन हो गया था।

05 / 08
Share

माधुरी दीक्षित

ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजय दत्त एकदम अकेले हो गए थे। इसके बाद संजय दत्त का धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग जुड़ने लगा था। दोनों के अफेयर के चर्चा बॉलीवुड में आज भी मौजूद हैं। 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आने के बाद माधुरी ने तुरंत ब्रेकअप कर लिया था।

06 / 08
Share

रिया पिल्लई

लीजा रे से अलग होने के बाद संजय दत्त की लाइफ में मॉडल रिया पिल्लई ने दस्तक दी। कुछ समय तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने 1998 में शादी कर ली। शादी के कुछ सालों के बाद संजय दत्त और रिया ने तलाक ले लिया था।

07 / 08
Share

नादिया दुर्रानी

रिया पिल्लई से तलाक लेने के बाद संजय दत्त के बार फिर अकेले हो गए थे। इसके बाद उनकी लाइफ में नादिया दुर्रानी ने एंट्री मारी। हालांकि नादिया के साथ भी संजय दत्त अपने रिश्ते को ज्यादा लंबा नहीं चला पाए थे।

08 / 08
Share

मान्यता दत्त

नादिया से अलग होने के बाद संजय दत्त की मुलाकात मान्यता से हुई। मान्यता को देखते ही संजय दत्त उनके हुस्न के दीवाने हो गए थे। साल 2008 में संजय और मान्यता ने गोवा में शादी कर ली। संजय दत्त और मान्यता के जुड़वा बच्चे शाहरान और इकरा हैं।