बॉलीवुड की अमीर छोकरियों के प्यार में डूबे ये एक्टर्स, 'सोने की चिड़िया' संग शादी करते ही खुल गए भाग्य​

विक्की कौशल की किस्मत की हर कोई दाद देता है। इसकी वजह कैटरीना कैफ को उनकी पत्नी होना बताया जाता है। इस बीच बॉलीवुड के ऐसे और भी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने खुद से अमीर एक्ट्रेस से शादी की है और किस्मत के दरवाजे ही खोल दिए। आइए यहां इन स्टार्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

अमीर हैं इन स्टार्स की बीवियां
01 / 08

अमीर हैं इन स्टार्स की बीवियां!

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को देखते ही फैंस के मन में सीधा यही आता है कि एक्टर कितने लक्की हैं, जिन्हें इतनी सुंदर पत्नी मिली हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी कैटरीना, विक्की से आगे हैं। हालांकि बॉलीवुड में ऐसे और भी कई एक्टर हैं, जिनकी पत्नियां करोड़पति हैं और उनसे कई गुना ज्यादा कमाई करती हैं। यहां उनपर नजर डालते हैं। और पढ़ें

अमृता राव Amrita Rao
02 / 08

अमृता राव (Amrita Rao)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने RJ अनमोल से शादी की है। कपल की शादी पुणे में सिर्फ डेढ़ लाख का खर्चे पर ही हो गई थी। अमृता कमाई के सामने में अनमोल से आगे हैं, फिर भी दोनों की शादी में काफी प्यार है।

अर्पिता खान Arpita Khan
03 / 08

अर्पिता खान (Arpita Khan)

सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी कमाई के मामले में आयुष शर्मा से काफी आगे हैं, हालांकि बावजूद इसके अर्पिता और आयुष की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है।

माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit
04 / 08

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने डॉन श्रीराम नेने के साथ शादी कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि अपने पति से अमीर होने के बाद भी दोनों की जोड़ी काफी हंबल है और बेहतरीन शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।

सोहा अली खान Soha Ali Khan
05 / 08

सोहा अली खान (Soha Ali Khan)

सोहा अली खान एक नवाब हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने एक्टर कुणाल खेमू संग लव मैरिज की थी। पैसों के मामले में कुणाल अपनी पत्नी के आस-पास भी नहीं हैं।

सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha
06 / 08

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में जहीर इकबाल संग शादी की है, एक्टिंग करियर और नेट वर्थ दोनों में ही सोनाक्षी अपने पती जहीर से चार कदम आगे ही है। हालांकि दोनों में असीमित प्यार है।

तापसी पन्नू Tapsee Pannu
07 / 08

तापसी पन्नू (Tapsee Pannu)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में एक सीक्रेट वेडिंग बैडमिंटन स्टार मैथियस बो संग की है। दोनों की शादी को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है, कमाई के मामले में एक्ट्रेस अपने पति से चार कदम आगे हैं।

कैटरीना कैफ Katrina Kaif
08 / 08

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

विक्की कौशल फिलहाल बॉलीवुड में जबरदस्त काम कर रहे हैं, हालांकि कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग और करियर के आगे अभी भी विक्की काफी पीछे नजर आते हैं। कमाई के मामले में भी कैटरीना अपने पति से आगे दिखती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited