अमीषा पटेल द्वारा ठुकराई गई फिल्मों ने बनाया करीना कपूर का करियर, वरना इंडस्ट्री की महारानी होतीं 'गदर' की सकीना
Ameesha Patel Rejected Movies: अमीषा पटेल अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ना कहकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली थी। अमीषा की रिजेक्टेड फिल्मों को करीना कपूर ने करके अपने आग पहचान बनाई। देखिए ये लिस्ट...
अमीषा पटेल द्वारा ठुकराई गई फिल्मों ने बनाया करीना कपूर का करियर
Ameesha Patel Rejected Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का बिजनेस किया था। अमीषा पटेल कई बेहतरीन और फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अमीषा पटेल ने अपने करियर में करीना कपूर की 'चमेली' से लेकर सलमान खान की 'तेरे नाम' सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ना कहकर अपना करियर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां देखिए अमीषा पटेल द्वारा ठुकराई गई फिल्मों की लिस्ट...
चलते-चलते
शाहरुख खान की फिल्म 'चलते-चलते' भी अमीषा पटेल को ऑफर हुई थी। अमीषा पटेल के मना करने के बाद यह भूमिका रानी मुखर्जी को मिल गई।
चमेली
फिल्म 'चमेली' को मेकर्स अमीषा पटेल के साथ बनाने वाले थे लेकिन एक्ट्रेस के मना करने के बाद यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर हो गई। करीना ने भी तुरंत फिल्म कर ली।
लगान
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' में ग्रेसी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अमीषा ने यह फिल्म रिजेक्ट ना की होती तो उनकी लिस्ट में एक और सुपरहिट का नाम भी होता।
मेरे यार की शादी
जिमी शेरगिल और उदय चोपड़ा की फिल्म 'मेरे यार की शादी' भी अमीषा पटेल ने ऑफर होने के बाद रिजेक्ट कर दी थी। फिल्म को ना कहने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के लिए भी अमीषा पटेल पहली पसंद थीं लेकिन एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट कर दिया और यह ग्रेसी सिंह के हाथ लग गई।
सिंह साहब द ग्रेट
सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म पहले अमीषा पटेल को ऑफर हुई थी।
तेरे नाम
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में भूमिका चावला लीड रोल में नजर आई थीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि भूमिका से पहले ये फिल्म अमीषा पटेल को मिली थी लेकिन उन्होंने नहीं की।
यादें
'यादें' में करीना कपूर नजर आई थी। हालांकि यह फिल्म अमीषा पटेल ने रिजेक्ट ना की होती तो यह करीना को कभी मिल नहीं पाती।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited