Gadar 2 screening: सनी पाजी की फिल्म देखने पहुंचा पूरा देओल खानदान, सकीना बना अमीषा पटेल ने ढाया कहर

Gadar 2 screening: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में बीती रात मुंबई में कल फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे।

01 / 07
Share

Gadar 2 screening: गदर 2 की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का जमावड़ा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड और पॉपुलर फिल्म 'गदर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी के चलते कल मेकर्स ने बीती रात मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड स्टार और पूरी देओल फैमिली ने शिरकत की थी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिये फिल्म की स्क्रीनिंग में आखिर कौन-कौन शामिल हुआ था।

02 / 07
Share

सनी देओल बने पंजाबी मुंडा

गदर 2 के लीड एक्टर सनी देओल ने स्क्रीनिंग के लिए ब्लू कलर की पग और कुर्ता पहना हुआ था। जिसमें एक्टर फुल पंजाबी मुंडे वाली वाइब सभी को दे रहे थे।

03 / 07
Share

अमीषा पटेल

गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सकीना बन स्क्रीनिंग में धमाकेदार एंट्री मारी। अमीषा ने अपने इस लुक से सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

04 / 07
Share

बॉबी देओल-तान्या

इस स्क्रीनिंग में सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या संग पहुंचे। एक्टर का डैशिंग लुक सभी को काफी पसंद भी आया था।

05 / 07
Share

नाना पाटेकर

इस ग्रैंड स्क्रीनिंग में सनी देओल ने सबसे करीबी दोस्त नाना पाटेकर भी पहुंचे। नाना पाटेकर को देख सनी काफी खुश हुए और दोनों ने साथ में कैमरा के आगे लाजवाब पोज भी दिए।

06 / 07
Share

राजवीर देओल

गदर 2 देखने सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी पहुंचे थे। जल्द ही राजवीर फिल्म दोनों में नजर आने वाले हैं साथ ही उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा।

07 / 07
Share

धमेंद्र

गदर 2 को देखने स्क्रीनिंग पर सनी के पिता धर्मेंद्र भी पहुंचे थे। हाल ही में एक्टर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे।