Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख-गौरी ने बटोरी लाइमलाइट तो सलमान खान ने दिखाया टशन

Gadar 2 Success Bash Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 23 दिनों में ही 'गदर 2' ने 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि पांचवे सप्ताह में सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगी। 'गदर 2' की इस अपार सफलता के बाद सनी देओल ने पार्टी रखी, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारे शामिल हुए। जहां दुश्मनी भूलकर शाहरुख खान और आमिर खान पहुंचे तो वहीं सलमान खान ने भी टशन के साथ एंट्री की।

Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला शाहरुख-गौरी ने बटोरी लाइमलाइट तो सलमान खान ने दिखाया टशन
01 / 11

Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख-गौरी ने बटोरी लाइमलाइट तो सलमान खान ने दिखाया टशन

Gadar 2 Success Bash Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 23 दिनों में ही 'गदर 2' ने 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि पांचवे सप्ताह में सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगी। 'गदर 2' की इस अपार सफलता के बाद सनी देओल ने पार्टी रखी, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारे शामिल हुए। जहां दुश्मनी भूलकर शाहरुख खान और आमिर खान पहुंचे तो वहीं सलमान खान ने भी टशन के साथ एंट्री की।और पढ़ें

परिवार संग दिखे सनी पाजी
02 / 11

परिवार संग दिखे सनी पाजी

​'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल ने अपने परिवार के साथ एंट्री की। उनके साथ करण देओल, राजवीर देओल और बहूरानी दृशा आचार्य भी नजर आईं।​

शाहरुख खान ने गौरी संग की एंट्री
03 / 11

शाहरुख खान ने गौरी संग की एंट्री

'गदर 2' की धमाकेदार सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ एंट्री की। बता दें कि शाहरुख खान ने सालों पुरानी दुश्मनी सनी देओल संग खत्म कर दी है। उन्होंने अपने परिवार संग गदर 2 भी देखी थी।

काजोल संग दिखे अजय देवगन
04 / 11

काजोल संग दिखे अजय देवगन

बॉलीवुड के आईकॉनिक कपल अजय देवगन और काजोल भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में नजर आए। बता दें कि अजय देवगन और सनी देओल के बीच भी कभी मनमुटाव हुआ करते थे, लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं।

अनन्या पांडे ने दिया पोज
05 / 11

अनन्या पांडे ने दिया पोज

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में अनन्या पांडे ने भी एंट्री की। पिंक और ग्रीन आउटफिट में अनन्या पांडे का लुक देखने लायक रहा।

करण जौहर ने की एंट्री
06 / 11

करण जौहर ने की एंट्री

करण जौहर ने भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में एंट्री मारी। उन्होंने ब्लैक और येलो आउटफिट में वहां कदम रखा। बता दें कि करण जौहर ने भी सनी देओल की 'गदर 2' की तारीफ की थी।

खूबसूरत लगीं कृति सेनन
07 / 11

खूबसूरत लगीं कृति सेनन

कृति सेनन का लुक हमेशा चर्चा में रहता है। एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में भी कृति सेनन का जलवा दिखा।

दुश्मनी भूल आमिर खान ने अटेंड की पार्टी
08 / 11

दुश्मनी भूल आमिर खान ने अटेंड की पार्टी

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आमिर खान भी नजर आए। एक वक्त पर आमिर खान और सनी देओल के बीच भी दरार थी, जो कि अब भरती दिख रही है। पार्टी में आमिर ने खूब पोज भी दिये।

परिवार संग दिखे बॉबी देओल
09 / 11

परिवार संग दिखे बॉबी देओल

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में बॉबी देओल ने अपने बेटे और पत्नी के साथ एंट्री की। तीनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिये।

सलमान खान ने दिखाया टशन
10 / 11

सलमान खान ने दिखाया टशन

सलमान खान देओल परिवार के अच्छे दोस्त हैं। 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सलमान खान ने फुल टशन के साथ एंट्री की। उन्होंने वहां आते ही लाइमलाइट बटोर ली।

कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में दिये पोज
11 / 11

कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में दिये पोज

बॉलीवुड का चहेता कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में कदम रखा। फोटो में दोनों का अंदाज देखने लायक रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited