Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख-गौरी ने बटोरी लाइमलाइट तो सलमान खान ने दिखाया टशन
Gadar 2 Success Bash Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 23 दिनों में ही 'गदर 2' ने 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि पांचवे सप्ताह में सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगी। 'गदर 2' की इस अपार सफलता के बाद सनी देओल ने पार्टी रखी, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारे शामिल हुए। जहां दुश्मनी भूलकर शाहरुख खान और आमिर खान पहुंचे तो वहीं सलमान खान ने भी टशन के साथ एंट्री की।

Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख-गौरी ने बटोरी लाइमलाइट तो सलमान खान ने दिखाया टशन
Gadar 2 Success Bash Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 23 दिनों में ही 'गदर 2' ने 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि पांचवे सप्ताह में सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगी। 'गदर 2' की इस अपार सफलता के बाद सनी देओल ने पार्टी रखी, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारे शामिल हुए। जहां दुश्मनी भूलकर शाहरुख खान और आमिर खान पहुंचे तो वहीं सलमान खान ने भी टशन के साथ एंट्री की।

परिवार संग दिखे सनी पाजी
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल ने अपने परिवार के साथ एंट्री की। उनके साथ करण देओल, राजवीर देओल और बहूरानी दृशा आचार्य भी नजर आईं।

शाहरुख खान ने गौरी संग की एंट्री
'गदर 2' की धमाकेदार सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ एंट्री की। बता दें कि शाहरुख खान ने सालों पुरानी दुश्मनी सनी देओल संग खत्म कर दी है। उन्होंने अपने परिवार संग गदर 2 भी देखी थी।

काजोल संग दिखे अजय देवगन
बॉलीवुड के आईकॉनिक कपल अजय देवगन और काजोल भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में नजर आए। बता दें कि अजय देवगन और सनी देओल के बीच भी कभी मनमुटाव हुआ करते थे, लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं।

अनन्या पांडे ने दिया पोज
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में अनन्या पांडे ने भी एंट्री की। पिंक और ग्रीन आउटफिट में अनन्या पांडे का लुक देखने लायक रहा।

करण जौहर ने की एंट्री
करण जौहर ने भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में एंट्री मारी। उन्होंने ब्लैक और येलो आउटफिट में वहां कदम रखा। बता दें कि करण जौहर ने भी सनी देओल की 'गदर 2' की तारीफ की थी।

खूबसूरत लगीं कृति सेनन
कृति सेनन का लुक हमेशा चर्चा में रहता है। एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में भी कृति सेनन का जलवा दिखा।

दुश्मनी भूल आमिर खान ने अटेंड की पार्टी
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आमिर खान भी नजर आए। एक वक्त पर आमिर खान और सनी देओल के बीच भी दरार थी, जो कि अब भरती दिख रही है। पार्टी में आमिर ने खूब पोज भी दिये।

परिवार संग दिखे बॉबी देओल
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में बॉबी देओल ने अपने बेटे और पत्नी के साथ एंट्री की। तीनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिये।

सलमान खान ने दिखाया टशन
सलमान खान देओल परिवार के अच्छे दोस्त हैं। 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सलमान खान ने फुल टशन के साथ एंट्री की। उन्होंने वहां आते ही लाइमलाइट बटोर ली।

कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में दिये पोज
बॉलीवुड का चहेता कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में कदम रखा। फोटो में दोनों का अंदाज देखने लायक रहा।
कैसे नाम पड़ा धौला कुआं, क्या जानते हैं आप?
Mar 11, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे कंजूस गेंदबाज, एक रन के लिए भी तरसे बल्लेबाज

Stars Spotted Today: डैशिंग लुक में घर से निकले Ranbir Kapoor, सनी देओल ने हैंडसम हंक बन दिखाया स्वैग

इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं थीं कल्पना चावला, जानें कहां से ली थी डिग्री

अधेड़ उम्र में बोनी कपूर-कबीर बेदी में फड़फड़ाया जवानी का कीड़ा, बाल रंगने की उम्र में रंगीन हुआ मिजाज

भारत में लॉन्च हुआ iQOO का सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, 6,400mAh बैटरी के साथ मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर

आंबेडकर-गौतम बुद्ध की तस्वीर देख मूड हाई, दलित दूल्हे की बंदूक से पिटाई, जाति सूचक शब्द कह बोले तुम...

जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत; 8 घायल

Education News: किसी भाषा को थोपे जाने पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तोड़ी चुप्पी, जरूर पढ़ें

JIPMAT 2025 Registration: एनटीए ने बढ़ाई JIPMAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई, कब होगी परीक्षा

EXPLAINED: टीम इंडिया के चलते लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को कैसे हो गया करोड़ों का नुकसान? जानें वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited