Gadar 2: 22 बरस पहले आया था पहला पार्ट, पर आज भी अमर हैं ये दमदार डायलॉग्स

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल स्टारर गदर-2 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी, जबकि सोमवार (12 जून, 2023) को इसका टीजर रिलीज हुआ। फिल्म के टीजर के साथ फैंस के बीच पुरानी फिल्म यानी पहले पार्ट की यादें ताजा हो गईं, जिनसे सबसे खास तारा सिंह और उनका तेवर और डॉयलॉग्स थे। आइए, जानते हैं "गदरः एक प्रेम कथा" के वे दमदार डॉयलॉग्स जो इसकी रिलीज के लगभग 22 साल बाद भी अमर मालूम पड़ते हैं:

डायलॉग नंबर-1
01 / 07

डायलॉग नंबर-1

"आदमी का सबसे बड़ा मजहब है अपनी बीवी और बच्चों की हिफाजत करना।"

डायलॉग नंबर-2
02 / 07

डायलॉग नंबर-2

"यह मुल्क है...कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा।"

डायलॉग नंबर-3
03 / 07

डायलॉग नंबर-3

"अगर मैं अपने बीवी-बच्चे के लिए सिर झुका सकता हूं तो मैं सबके सिर काट भी सकता हूं।"

डायलॉग नंबर-4
04 / 07

डायलॉग नंबर-4

"बाप बनकर बेटी को विदा कर दीजिए, इसी में सबकी भलाई है। वरना अगर आज ये जट बिगड़ गया तो सैकड़ों को ले मरेगा।"

डायलॉग नंबर-5
05 / 07

डायलॉग नंबर-5

"जिंदगी कितनी भी बेरहम क्यों न हो...जीना तो पड़ता है मैडम जी...जीना तो पड़ता है।"

डायलॉग नंबर-5
06 / 07

डायलॉग नंबर-5

"मुझ गरीब पर रहम तुमने क्या किया, जो कुछ था...मेरे पास से सब लूट लिया।"

डायलॉग नंबर-6
07 / 07

डायलॉग नंबर-6

"अशरफ अली, आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है...इससे हमें कोई ऐतराज नहीं, पर हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited