होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही हैं Ram Charan की ये 7 फिल्में, इस बार टूटेगा RRR का भी रिकॉर्ड

Ram Charan Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण ने फिल्म 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस धांसू फिल्म के बाद राम चरण के इस जलवे को देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस खास रिपोर्ट में हम आपको राम चरण की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी रिलीज का फैंस को इंजतार है।

राम चरण की ये फिल्में काटेंगी गदर राम चरण की ये फिल्में काटेंगी गदर
01 / 08
Share

राम चरण की ये फिल्में काटेंगी गदर

Ram Charan New Upcoming Movies: साउथ के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। राम चरण की एक के बाद एक 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। राम चरण की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वाली मूवीज के नाम भी शामिल है। इसके अलावा राम चरण की कई ऐसी फिल्में भी रिलीज होने वाली है, जिनका फैंस को लंबे समय से इंतजार है। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट और जानते हैं राम चरण की कौन-कौन की फिल्मे ंदस्तक देने को तैयार है।

आरसी 17 RC 17 आरसी 17 RC 17
02 / 08
Share

आरसी 17 (RC 17)

राम चरण की साउथ के जाने-माने डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस पोस्टर पर सुकुमार और राम चरण का नाम लिखा हुआ थी।

03 / 08
Share

आरआरआर 2 (RRR 2)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण फिल्म 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट में भी नजर आ सकते हैं। राम चरण का फिल्म 'आरआरआर 2' में अहम रोल होने वाला है।

04 / 08
Share

राम चरण ने प्रशांत नील से मिलाया हाथ (Prashanth Neel-Ram Charan Movie)

'केजीएफ' जैसी धांसू फिल्म बनाने वाले प्रशांत नील ने राम चरण संग एक मूवी बनाने का फैसला किया है। लेकिन इसको लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

05 / 08
Share

आरसी 16 (RC 16)

जाह्नवी कपूर और राम चरण की फिल्म 'आरसी 16' भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

06 / 08
Share

​राम चरण और गौतम तिन्ननुरी की जोड़ी मचाएगी धमाल (Ram Charan-Gowtam Tinnanuri Movie)

राम चरण ने एक फिल्म के लिए साथ के जाने-माने डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी संग हाथ मिलाया है। अभी गौतम तिन्ननुरी और राम चरण की अपकमिंग फिल्म के अपडेट का फैंस के इंजतार है।

07 / 08
Share

द इंडियन हाउस (The India House)

राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द इंडियन हाउस' का भी ऐलान कर दिया है।इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो भी सामने आ चुके हैं। राम चरण इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

08 / 08
Share

​गेम चेंजर (Game Changer)

निर्देशक शंकर की अपकमिंग मूवी 'गेम चेंजर' में राम चरण लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।