Ganesh Chaturthi 2023: Salman Khan की बहन अर्पिता खान शर्मा ने किया गणपति बप्पा का स्वागत, मां ने उतारी आरती

Arpita Khan Sharma welcomes Ganpati Bappa: बॉलीवुड कलाकार सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने कुछ देर पहले ही अपने परिवारजनों के साथ मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत किया। गणपति बप्पा को घर में लाने से पहले सलमान खान की मां ने उनकी आरती उतारी।

Arpita Khan Sharma के घर आए गणपति बप्पा Salman Khan की मां ने उतारी आरती
01 / 09

Arpita Khan Sharma के घर आए गणपति बप्पा, Salman Khan की मां ने उतारी आरती

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर में गणपति बप्पा का स्वागत हो चुका है। अर्पिता ने अपनी मां के साथ मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत किया। टाइम्स नाउ के पास अर्पिता के घर के बाहर की एक्सक्लूसिव फोटोज आ चुकी हैं, जिनमें खान परिवार गणपति बप्पा का स्वागत करता दिखाई दे रहा है। आइए आपको वायरल होती पिक्स दिखाते हैं...और पढ़ें

Salman Khan की मां ने किया गणपति बप्पा का स्वागत
02 / 09

Salman Khan की मां ने किया गणपति बप्पा का स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की मां सलमान खान ने गणपति बप्पा का स्वागत घर पर किया। इस वक्त उनकी दोनों बेटियां उनके साथ थीं।

सलमा खान ने की गणपति बप्पा की आरती
03 / 09

सलमा खान ने की गणपति बप्पा की आरती

सलमान खान की मां सलमा खान ने बप्पा की आरती उतारकर उनका स्वागत घर पर किया।

Varun-Natasha भी पहुंचे फंक्शन में
04 / 09

Varun-Natasha भी पहुंचे फंक्शन में

डेविड धवन का परिवार सलमान खान के काफी करीब है। ऐसे में गणपति बप्पा के आगमन पर वरुण धवन अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

तुषार कपूर ने भी दर्ज कराई उपस्थिति
05 / 09

तुषार कपूर ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

अर्पिता खान के घर बप्पा का स्वागत करने के लिए तुषार कपूर भी पहुंचे। तुषार कपूर हरे कुर्ते में पहुंचे थे।

शमिता शेट्टी शरारा पहनकर पहुंची
06 / 09

शमिता शेट्टी शरारा पहनकर पहुंची

अदाकारा शमिता शेट्टी भी भाईजान के परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए फंक्शन पर पहुंची। उन्होंने मीडिया के कहने पर जमकर पोज दिए।

पूजा हेगड़े दिखीं साड़ी में
07 / 09

पूजा हेगड़े दिखीं साड़ी में

अदाकारा पूजा हेगड़े साड़ी पहनकर फंक्शन पर पहुंची थीं। वो काफी सुंदर लग रही थीं।

करण ने पूजा संग दिए पोज
08 / 09

करण ने पूजा संग दिए पोज

अदाकारा पूजा हेगड़े ने करण जौहर के साथ मिलकर कई सारी तस्वीरें खिंचवाईं।

सलमान खान के बड़े जीजा भी पहुंचे
09 / 09

सलमान खान के बड़े जीजा भी पहुंचे

अर्पिता खान के घर पर उनके जीजाजी भी गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए पहुंचे। अतुल पिंक रंग की टीशर्ट में पहुंचे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited