Ganesh Chaturthi: गणपति जी की भक्ति में लीन दिखे अंकिता-विक्की, ये सितारे भी ढोल-ताशे के साथ घर लाए बप्पा

TV Stars Celebrates Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। खासकर टीवी सितारों में गणेश चतुर्थी को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट दिखी। अंकिता लोखंडे से लेकर अर्जुन बिजलानी तक गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए।

इन टीवी सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा
01 / 08

इन टीवी सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा

TV Stars Celebrates Ganesh Chaturthi 2024: यूं तो गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में है, लेकिन खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की अलग ही धूम रहती है। वहीं टीवी सितारों में भी त्योहार को लेकर गणेश चतुर्थी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक ने गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी सितारों के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन पर-और पढ़ें

अंकिता-विक्की के घर पधारे बप्पा
02 / 08

अंकिता-विक्की के घर पधारे बप्पा

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर गणपति बप्पा पधारे हैं। दोनों ने साथ में गणपति बप्पा की आरती भी की, जिससे जुड़ा वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

गणपति बप्पा के साथ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने क्लिक कराई फोटोज
03 / 08

गणपति बप्पा के साथ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने क्लिक कराई फोटोज

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर पोज भी दिया। इस दौरान जहां अंकिता लोखंडे ब्लू साड़ी में नजर आईं तो वहीं दूसरी ओर विक्की जैन कुर्ते-पजामे में दिखाई दिये।

अंकिता-विक्की ने घर आए नन्हे मेहमान के साथ भी शेयर की फोटो
04 / 08

अंकिता-विक्की ने घर आए नन्हे मेहमान के साथ भी शेयर की फोटो

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर कुछ दिनों पहले अपने घर एक बिल्ली का बच्चा लेकर आए थे, जिसका नाम उन्होंने माऊ लोखंडे जैन रखा। अपने घर आए नन्हे मेहमान के साथ भी दोनों ने फोटो शेयर की।

रुबीना दिलैक ने भी किया बप्पा का स्वागत
05 / 08

रुबीना दिलैक ने भी किया बप्पा का स्वागत

रुबीना दिलैक के घर भी गणपति बप्पा पधारे हैं। उन्होंने बप्पा के साथ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा।

संभावना सेठ ने नाच-गाने के साथ किया बप्पा का स्वागत
06 / 08

संभावना सेठ ने नाच-गाने के साथ किया बप्पा का स्वागत

टीवी और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी धूम-धड़ाके के साथ बप्पा का स्वागत किया। संभावना सेठ ने इस दौरान जमकर डांस भी किया, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक रही।

अर्जुन बिजलानी भी घर लाए गणपति बप्पा
07 / 08

अर्जुन बिजलानी भी घर लाए गणपति बप्पा

अर्जुन बिजलानी ने भी परिवार के साथ घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। उनके घर पूजा करने के लिए भारती सिंह जैसे कई सितारे भी पहुंचे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

बप्पा की भक्ति में लीन दिखे विशाल पांडे
08 / 08

बप्पा की भक्ति में लीन दिखे विशाल पांडे

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम विशाल पांडे के घर पर भी गणपति बप्पा पधारे। खास बात तो यह है कि गणपति बप्पा को घर लाते वक्त उन्होंने जमकर जय-जयकार भी की। वीडियो में वह भक्ति में लीन दिखाई दिये।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited