​Ganesh Chaturthi 2024: हिन्दू हो या मुस्लिम एक ही छत के नीचे बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लगी स्टार्स की भीड़, मस्ती में झूमते आए नजर​

बीती रात शनिवार को भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बप्पा के स्वागत में पूरा देश खुशी से झूम उठा, वहीं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर शानदार जश्न हुआ, जिसमें पूरा बॉलीवुड झूमता नजर आया। एंटीलिया में दर्शन करने के लिए सभी स्टार्स एक साथ दिखाई दिए।

एंटीलिया में बप्पा का स्वागत
01 / 09

एंटीलिया में बप्पा का स्वागत

मुंबई में कल धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया गया। वहीं मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी जश्न शुरू हो गया है। अंबानी परिवार ने अपने घर को दुल्हन की तरह सजाया और बप्पा को विराजमान किया। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने दर्शन किए और बप्पा का आशीर्वाद लिया। कल रात हुए फंक्शन में सलमान खान से लेकर करीना कपूर तमन्ना भाटिया समेत सभी सितारे एक ही छत के नीचे दिखाई दिए। आइए आपको दिखाते हैं आकर्षक तस्वीरें और पढ़ें

तमन्ना भाटिया-सुनील शेट्टी
02 / 09

तमन्ना भाटिया-सुनील शेट्टी

पूरे भारत का क्रश बनी हुई तमन्ना भाटिया इंडियन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है। कल रात के फंक्शन पर तमन्ना ने बैंगनी रंग का लहंगा पहना हुआ था। वहीं सुनील शेट्टी अकेले ही दर्शन करने आए थे उन्होंने क्रीम रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है।

सैफ-करीना
03 / 09

सैफ-करीना

बॉलीवुड की फेवरेट कपल सैफ अलि खान और करीना कपूर खान का तो अपना अलग ही स्वैग था। दोनों ने रेड कलर की ड्रेस चुनी। सैफ मियां जहां लाल बंगाली कुर्ते में थे वहीं करीना का लाल सूट सारी लाइमलाइट ले रहा था।

सलमान खान
04 / 09

सलमान खान

सलमान खान बप्पा के दर्शन करते दिखाई दिए, उन्होंने डैशिंग अंदाज से पंडाल में एंट्री ली। सलमान खान ने हल्के ब्राउन रंग की शर्ट पहनी हुई थी।

संजय दत्त-माधुरी दीक्षित
05 / 09

संजय दत्त-माधुरी दीक्षित

संजू बाबा हमेशा की तरह काले कुर्ते पजामे में बीवी मान्यता के साथ दर्शन करने आए। उधर माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ ​एंटीलिया में दर्शन करने आई। ​

आमिर खान
06 / 09

आमिर खान

आमिर खान अपने दोनों बेटों के साथ दर्शन करने आए। इस मौके पर आमिर और जुनैद ने इंडियन कुर्ता पहना हुआ था। देखा जा सकता है कि आमिर खान के हाथ में पूजा की थाली भी है।

अनन्या-श्रद्धा
07 / 09

अनन्या-श्रद्धा

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पूरे ​एंटीलिया में सबसे खूबसूरत अनन्या पांडे ही लग रही थी। उनकी गोल्डन साड़ी पूरे पंडाल में चमक रही थी। वहीं श्रद्धा कपूर ने बेहद ही सिम्पल लुक चुना और प्लेन लहंगा चोली पहनकर आई।

इब्राहीम-सारा
08 / 09

इब्राहीम-सारा

इब्राहीम अलि खान और सारा अलि खान दोनों ही सज-धजकर एंटीलिया में पहुचें। इस मौके पर सारा ने मल्टी कलर लहंगा पहना था और इब्राहीम ने महरुन कुर्ता पहना हुआ था।

कियारा-सिद्धार्थ
09 / 09

कियारा-सिद्धार्थ

इंडस्ट्री के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साथ में दर्शन करने आए। कियारा ने गोल्डन और सफेद अनारकली सूट पहना था वहीं सिद्धार्थ ने मल्टी कलर का कुर्ता पहना हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited