​साजिद संग टूटी सगाई फिर इस TV एक्टर के इश्क में दीवानी हुईं Gauahar Khan, अंत में 12 साल छोटे शख्स संग बसाया घर​

​Gauahar Khan Birthday Special: बॉलीवुड और टीवी में अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान का आज 41वां जन्मदिन है। गौहर खान के बारे में शायद ही कोई जानता होगा कि साजिद खान के साथ उनकी सगाई हुई थी। लेकिन वो कुछ ही दिनों में टूट गई। इसके बाद वह कुशाल टंडन से प्यार कर बैठीं।

गौहर खान के 41वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
01 / 08

गौहर खान के 41वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Gauahar Khan Birthday Special: टीवी और बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली गौहर खान का आज 41वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक गौहर खान को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' से अपार लोकप्रियता तो बटोरी थी, साथ ही इसकी ट्रॉफी भी साथ ले गई थीं। लेकिन करियर से इतर गौहर खान निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं गौहर खान की जिंदगी से जुड़ी उन बातों पर-और पढ़ें

साजिद खान संग हुई थी गौहर खान की सगाई
02 / 08

साजिद खान संग हुई थी गौहर खान की सगाई

​मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर खान, साजिद खान से प्यार कर बैठी थीं। उनकी सगाई भी हुई थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिक पाया।​

गौहर खान संग सगाई टूटने की साजिद ने बताई वजह
03 / 08

गौहर खान संग सगाई टूटने की साजिद ने बताई वजह

​साजिद खान ने खुद इंटरव्यू में कबूल किया था कि उनकी और गौहर खान की सगाई हुई थी। साजिद ने इस बारे में कहा, "वो एक अच्छी लड़की है। लेकिन उस वक्त मेरा कैरेक्टर ढीला था। मैं कई लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज कर चुका था। अगर वो सारी हां कहतीं तो आज मेरी 350 शादियां हो जातीं।"​

बिग बॉस 7 से गौहर ने की करियर की नई शुरुआत
04 / 08

'बिग बॉस 7' से गौहर ने की करियर की नई शुरुआत

​गौहर खान ने एक्टिंग में तो बखूबी हाथ आजमाया है। लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस 7' में भी किस्मत आजमाने की कोशिश की। खास बात तो यह है कि उन्होंने शो में जीत भी दर्ज की।​

बिग बॉस 7 में गौहर पर चढ़ा इश्क का परवान
05 / 08

'बिग बॉस 7' में गौहर पर चढ़ा इश्क का परवान

​बता दें कि 'बिग बॉस 7' में गौहर खान और कुशाल टंडन की मुलाकात हुई। दोनों शो में एक-दूजे से प्यार कर बैठे। यहां तक कि उन्हें शो में रोमांटिक होते हुए भी देखा गया था। उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी।​

धर्म के कारण टूट गया गौहर-कुशाल का रिश्ता
06 / 08

धर्म के कारण टूट गया गौहर-कुशाल का रिश्ता

​'बिग बॉस 7' से निकलने के कुछ दिनों बाद ही कुशाल टंडन और गौहर खान का रिश्ता टूट गया। कुशाल टंडन ने अपनी एक पत्रकार दोस्त को बताया था कि उनका रिश्ता टूटने की वजह धर्म था, जिसपर कई बार दोनों की बहस हुई थी।​

जैद दरबार में मिला गौहर खान को सच्चा प्यार
07 / 08

जैद दरबार में मिला गौहर खान को सच्चा प्यार

​गौहर खान को सच्चा प्यार जैद दरबार में मिला, जिनसे उनकी मुलाकात ग्रॉसरी शॉप में हुई थी। खबरों की मानें तो गौहर ने जैद पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया था, लेकिन जैद ने इंस्टाग्राम पर गौहर को मैसेज किया। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और ये धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।​

गौहर ने जैस संग बसाया अपना घर
08 / 08

गौहर ने जैस संग बसाया अपना घर

​गौहर खान ने उम्र में 12 साल छोटे जैद दरबार के साथ अपना घर बसाया। दोनों की शादी 2020 में 25 दिसंबर को हुई थी। खास बात तो यह है कि दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जिहान है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited