होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

मांस-मच्छी की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते ये TV सितारे, बदबू आते ही बना लेते हैं 10 फीट की दूरी

TV Stars are Pure Vegetarian: टीवी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जो शुद्ध शाकाहारी ही नहीं बल्कि मांस-मच्छी से कोसों दूर रहते हैं। यही सेलेब्स फूडी भी हैं लेकिन अलग-अलग वेजिटेरियन खाना काफी पसंद करते हैं। इस लिस्ट में गौरव खन्ना से लेकर अंकिता लोखंडे जैसे टीवी स्टार्स का नाम शामिल ।

शुद्ध शाकाहारी है ये टीवी स्टार्स नॉन वेज से रखते हैं खुद को कोसों दूर शुद्ध शाकाहारी है ये टीवी स्टार्स नॉन वेज से रखते हैं खुद को कोसों दूर
01 / 07
Share

शुद्ध शाकाहारी है ये टीवी स्टार्स, नॉन वेज से रखते हैं खुद को कोसों दूर

TV Stars are Pure Vegetarian: आज के समय में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं टीवी दुनिया में कलाकार एक अच्छी फिटनेस की चाह रखते हैं। इस बीच छोटे परदे की दुनिया में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो शुद्ध शाकाहारी की डाइट लेटे हैं लेकिन मांस-मच्छी से हमेशा दूर रहते हैं। टीवी एक्ट्रेस रुबिना तो अपने घर में उगी सब्जियां ही खाती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन कलकारों के नाम।

डिवीनका त्रिपाठी Divyanka Tripathi डिवीनका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
02 / 07
Share

डिवीनका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी दहिया भी शुद्ध शाकाहारी कलाकारों की लिस्ट में आती है। सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में भी एक्ट्रेस ने वेजिटेरियन लड़की का किरदार निभाया था जिसे मांस से चिढ़ होती थी।

03 / 07
Share

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

गौरव खन्ना भी शाकाहारी है ये बात कम ही लोगों को पता था। एक्टर ने सभी को तब हैरान किया जब उन्होंने शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में शाकाहारी होकर चिकन बनाया था। बता दें कहा जा रहा है कि इस शो की ट्रॉफी गौरव ने अपने नाम की।

04 / 07
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अंकिता का ससुराल जैन धर्म को मानते हैं, ऐसे में एक्ट्रेस के घर में कभी मांस तो छोड़ो अंडा भी नहीं बनता ।

05 / 07
Share

रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहित पुरोहित भी शाकाहारी हैं। पंजाबी परिवार से होकर भी रोहित ने आज तक मांस-मच्छी को हाथ तक नहीं लगाया।

06 / 07
Share

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक नॉन वेज खाने से दूर रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने बच्चों को घर में उगाई साग-सब्जी ही खिलाती हैं ताकि वो हेलथी रहे।

07 / 07
Share

दिलीप जोशी (Dilip Joshi)

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिलीप जोशी एक गुजराती परिवार में जन्म थे। एक्टर का पूरा परिवार शाकाहारी है। दिलीप अच्छी डाइट के लिए भरपूर सब्जियां खाते हैं।