​पढ़ाई-लिखाई के मामले में किसी के कम नहीं Shah Rukh Khan की फैमली, लंदन-अमेरिका से ली है डिग्री

Shah Rukh Khan Family Education: शाहरुक खान का परिवार पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी काफी आगे है। शाहरुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इस नामी कॉलेज से डिग्री ली है। तो चलिए जानते किंग खान के परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है।

इतना पढ़ा-लिखा है शाहरुख खान का परिवार
01 / 08

इतना पढ़ा-लिखा है शाहरुख खान का परिवार

Shah Rukh Khan Family Education And Degree: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहरुख खान काफी चर्चा में रहते हैं। किंग खान के साथ-साथ उनका परिवार भी सुर्खियों में बना रहता हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको शाहरुख खान के परिवार से जुड़ी एक खास बात बताने वाले हैं। शाहरुख खान की फैमली बॉलीवुड में ही नहीं पढ़ाई क्षेत्र में भी अपना काफी नाम चुकी है। तो चलिए जानते हैं किंग खान के परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है। इस लिस्ट में हम शाहरुख खान से लेकर अबराम खान तक की पढ़ाई के बारे में बताने वाले हैं।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
02 / 08

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

एक्टर शाहरुख खान पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं है। शाहरुख खान ने दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद किंग खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की। लेकिन किंग खान जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से अपनी मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स पूरी नहीं कर पाए।

गौरी खान Gauri Khan
03 / 08

गौरी खान (Gauri Khan)

शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने दिल्ली के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके अलावा गौरी खान ने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया हुआ है।

सुहाना खान Suhana Khan
04 / 08

सुहाना खान (Suhana Khan)

एक्ट्रेस सुहाना खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख दिया है। सुहाना खान ने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन डिग्री ली है। इसके बाद सुहाना ने एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई न्यूयॉर्क के NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से की।

आर्यन खान Aryan Khan
05 / 08

आर्यन खान (Aryan Khan)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। इसके बाद आर्यन खान इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए थे। आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स किया है।

अबराम खान Abram Khan
06 / 08

अबराम खान (Abram Khan)

शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। अब देखना होगा अबराम आगे चलकर क्या पढ़ाई करते हैं।

शहनाज लालारुख खान Shehnaz Lalarukh Khan
07 / 08

शहनाज लालारुख खान (Shehnaz Lalarukh Khan)

शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख खान भी काफी पढ़ी-लिखी बताई जाती है। शहनाज लालारुख खान अक्सर किंग खान के परिवार के इवेंट में नजर आती हैं।

परिवार संग यहां रहते हैं शाहरुख खान
08 / 08

परिवार संग यहां रहते हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी पूरी फैमली के साथ अपने घर मन्नत में रहते हैं। किंग खान का परिवार कई मौकों पर मन्नत की छत पर नजर आता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited