15 हजार का डस्टबिन बेच रही थी GAURI KHAN, ट्रोलर्स ने मजनू भाई की पेंटिंग से कर दी तुलना
शाहरुख खान की पत्नी गौरी को हाल ही में जमकर ट्रोल कर दिया गया। इंटियर डिजाइनर गौरी ने एक डस्टबिन डिजाइन किया था, जिसकी कीमत देख सोशल मीडिया यूजर्स की आंखे फटी की फटी रह गई थी। हजारों की कीमत वाला कूडेदान ही नहीं, गौरी ने और भी कई अजीबों गरीब चीजे डिजाइन की है।
शाहरुख खान की पत्नी
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की पत्नी गौरी अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं। गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो गौरी खान डेकोर लेबल की मालकिन हैं।
लग्जरी चीज़ो का बिजनेस
गौरी खान होम डेकोर की लग्जरी चीज़ो को डिजाइन करती हैं। गौरी के लेबल तले आपको बेहतरीन से लेकर अजीबों गरीब चीज़े मिलेगी। जिन्हें अक्सर सेलेब्स पसंद किया करते हैं।
हो गई ट्रोल
हाल ही में गौरी अपने लेबल के एक डस्टबिन की कीमत की वजह से ट्रोल हो गई। गौरी द्वारा डिजाइन किए गए कूडेदान की कीमत हजारों में है।
हजारों का डस्टबिन
गौरी खान डिजाइन्स का वाइट ग्रे डस्टबिन इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। बहुत ही बेसिक दिखने वाले इस डस्टबिन की कीमत 15,340 रू है।
मजनू भाई की पेंटिंग
ट्रोलर्स ने गौरी की डिजाइन की हुई चीज़ो की तुलना वेलकम फिल्म के मजनू भाई की पेंटिंग से कर दी। फाल्तू सी चीज़ों की आसमान छूती कीमतों को लेकर पहले भी गौरी ट्रोल हो चुकी है।
मंहगी चीजें बेचती है
गौरी के महंगे कलेक्शन में सोने की पत्ती वाली लकड़ी की ये पेंगुइन भी शामिल है। जिसे देखकर ट्रोलर्स की आंखे फटी की फटी रह गई।
लाखों का लैंप
सफेद सीपियों वाले इस टेबल लैंप की कीमत 159,300 रुपये है। गौरी का इस लैंप की वजह से भी काफी मजाक बना था।
अजीबों गरीब चीजे
गौरी खान अक्सर बहुत ही अजीबों गरीब चीज़े डिजाइन करती है। लकड़ी का ये पेंगुइन भी इसी लिस्ट में शामिल है।
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited