Bigg Boss में उधम मचाने वाले ये TV सितारे हो गए गधे की सींग की तरह गायब, अब तो पड़ोसी तक नहीं देते भाव

Bigg Boss Contetstant Vanished: बिग बॉस ने टीवी के कई सितारों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया और लोगों के बीच काफी मशहूर किया। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बताएंगे उन स्टार्स का नाम जो बिग बॉस में आने के बाद गायब हो गए।

01 / 07
Share

Bigg Boss से छूमंतर हुए ये TV स्टार्स, नाम-नंबर भी समाया मिट्टी में

​Bigg Boss Contetstant Vanished: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें फ़ेम के साथ-साथ बदनामी भी मिलती है। सिर्फ यही नहीं कई स्टार्स को इससे पहचान मिली कईयों को सिर्फ लताड़ पड़ी। कई कंटेस्टेंट ऐसे निकले जो आज की दुनिया में कहीं मिट्टी में समा से गए हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नाम जो बिग बॉस में उधम मचाने के बाद गायब हो गए हैं। ​

02 / 07
Share

डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)

बिग बॉस सीजन 4 में डॉली बिंद्रा का डायलोग आप सभी को याद होगया 'बाप पर मत जाना'। कंटेस्टेंट ने घर में खूब गदर काटा लेकिन अब वह पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो गईं हैं।

03 / 07
Share

इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique)

फैशन डिजाइनर इमाम सिद्दीकी ने भी बिग बॉस 6 में हिस्सा लिया था। उन्होंने सलमान खान को टाइम आउट बोलते हुए बेजजत किया था जिसके बाद वह इंडस्ट्री से गायब हैं अब।

04 / 07
Share

मानवीर गुज्जर (Manveer Gurjar)

बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शो जीतने के बाद मनवीर हवा की रथ एक डम से गायब हो गए। हालांकि अब वह एक आम आदमी की जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

05 / 07
Share

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)

एक्टर गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उनके बेबाक अंदाज ने सभी का दिल जीता लेकिन शो के विनर बनने के बाद एक्टर कहीं गायब से हो गए।

06 / 07
Share

लव सिन्हा (Luv Tyagi)

बिग बॉस 11 में लव सिन्हा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे। उनके हिना खान और प्रियंका शर्मा संग ग्रुप काफी ज्यादा फेमस हुआ था, लेकिन शो के बाद वह इंडस्ट्री से ही दूर हो गए।

07 / 07
Share

वीना मलिक (Veena Malik)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने बिग बॉस 4 में अपने हॉटनेस और लव अफेयर अश्मित पटेल संग खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आज के समय वह पाकिस्तान में एक न्यूज एंकर की जॉब कर रही हैं।