GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के अतीत के बारे में जान रजत को लगेगा झटका, आशका को धोखा देगा अर्श

GHKKPM 7 Maha Twist in Hindi: स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स नहीं एंट्री लेकर आ रहे हैं। यह नया किरदार सवि का अतीत बनकर सामने आए जिसके बार में जान रजत को तगड़ा झटका लगेगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 16 दिसंबर को आएंगे 7 महाट्विस्ट

GHKKPM 7 Maha Twist in Hindi: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj) के शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों बैक टु बैक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स शो की टीआरपी रेटिंग को सुधारने के लिए नई एंट्री लेकर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड की कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी। आज के एपिसोड पर नजर डालें तो एक तरफ सवि के मन में रजत को लेकर प्यार की नई कली खिलने लगी है। वहीं दूसरी तरफ आशका को धोखा देने का प्लान बना रहा है अर्श।

02 / 08
Share

रजत से प्यार करने लगी है सवि

'गुम है किसी के प्यार में' के आज 16 दिसंबर के एपिसोड में देखने को मिलेगा की सवि के मन में रजत के लिए प्यार उमड़ने लगा है। लेकिन वह अभी अपने दिल की बात को छुपाए रखना चाहती है।

03 / 08
Share

सवि का अतीत बनकर आएगा ये शख्स

'गुम है किसी के प्यार में' में के आज राज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की जब सवि अस्पताल जाएगी तो उसे एक कॉल आएगा। सवि को उसका एक पुराना दोस्त सालों बाद कॉल करेगा और उससे बात कर वह खुशी से झूम जाएगी।

04 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' होगी नई एंट्री

'गुम है किसी के प्यार में' के आज रात के एपिसोड में नई एंट्री देखने को मिलेगी। टीवी एक्टर शीजान खान शो में भवी के किरदार के साथ एंट्री मारेंगे। बता दें कि भवी ही सवि का पुराना दोस्त होगा।

05 / 08
Share

आशका को मायके जाने बोलेगा अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की पहले अर्श, आशका को शादी के लिए प्रपोज करेगा। साथ ही उससे रस्मों के लिय अपने मायके जाने के लिए बोलेगा।

06 / 08
Share

आशका को धोखा देने वाला है अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अर्श, आशका से शादी नहीं करेगा। वह उसे धोखा देने का पूरा प्लान बना रहा है। हालांकि इस बात को आशका का बेटा सुन लेगा।

07 / 08
Share

अपने पुराने दोस्त से मिलेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' के आज 16 दिसंबर के एपिसोड में सवि अपने बचपन के दोस्त भवी से मिलेगी। वह उससे मिलने लंच पर भी जाएगी जहां उसका दोस्त उसके लिए खास अरेंजमेंट करता है।

08 / 08
Share

सवि के दोस्त के बारे में जान रजत को होगी चिढ़

'गुम है किसी के प्यार में' के आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की सवि अपने दोस्त के बारे में रजत को बताएगी। पहले रजत भवी को लड़की समझेगा लेकिन जब उसे पता चलेगा की भवी लड़का है तो उसे बेहद चिढ़ होगी।