GHKKPM 7 Maha Twist 5 August: सवि के पीठ में छुरा घोंपेगा ये शख्स, सजना के लिए सोलह श्रृंगार करेगी सई की परी आंटी

​शो में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों का मजा और बढ़ा देंगे।आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि और रजत को शादी के लिए अंजाने से मिलाया जाएगा। आइए जानते हैं कि शो में क्या-क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

GHKKPM 7 Maha Twist 5 August सवि के पीठ में छुरा घोंपेगा ये शख्स सजना के लिए सोलह श्रृंगार करेगी सई की परी आंटी
01 / 07

GHKKPM 7 Maha Twist 5 August: सवि के पीठ में छुरा घोंपेगा ये शख्स, सजना के लिए सोलह श्रृंगार करेगी सई की परी आंटी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में महाक्लेश होने वाला है। जिस कारण आपको बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखता है। अब इस शो में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों का मजा और बढ़ा देंगे।आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि और रजत को शादी के लिए अंजाने से मिलाया जाएगा। आइए जानते हैं कि शो में क्या-क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।और पढ़ें

सई के कारण हर हद पार
02 / 07

सई के कारण हर हद पार

गुम है किसी के प्यार में रोज रोज नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है। आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सई की कस्टडी हासिल पाने के चक्कर में रजत और सवि हर हद तक जाने की कोशिश करेंगे।

पीछा नहीं छुड़ा पा रहे सवि-रजत
03 / 07

पीछा नहीं छुड़ा पा रहे सवि-रजत

सवि और रजत न चाहते हुए भी एक दूसरे से अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। अब उनके माता-पिता दोनों को एक दूसरे से मिलवाएंगे और शादी की बाते करेंगे अब देखना होगा कि सई के कारण शादी निभा पाएंगे की नहीं।

हारिणी की मां लाएगी आग
04 / 07

हारिणी की मां लाएगी आग

हारिणी की मां जज को भड़काने के लिए जाएगी और जज को बताएगी कि सवि की किस तरह से शादी खत्म हुई और वो मां भी नहीं बन सकती है। वही ये सारी बातें जज सवि को बताएगी और सवि को समझ आएगा कि ये हारिणी की सास को रजत ने भेजा होगा। जिस कारण रजत और सवि का झगड़ा हो जाएगा।

सगाई की तैयारी
05 / 07

सगाई की तैयारी

सवि और रजत अपने होने वाले पार्टनर की शक्ल देखने से भी इनकार कर देंगे और परिवार वाले सगाई की तैयारी शुरू कर देंगे और बाद वे पता चलेगा कि वो और कोई नहीं बल्कि रजत और सवि हैं।

पार्लर में तैयार होगी सवि
06 / 07

पार्लर में तैयार होगी सवि

सई भी तैयार होकर सवि और रजत की सगाई में पहुंच जाएगी। वही सवि सगाई में जाने से पहले तैयार होने पार्लर जाएगी और उसकी मुलाकात आशका से होगी।

आशका के बॉयफ्रेंड को मिली जानकारी
07 / 07

आशका के बॉयफ्रेंड को मिली जानकारी

चित्रा आशका के बॉयफ्रेंड को कॉल करेगी और जानकारी देगी कि रजत की सवि से शादी होने वाली है। जिसके बाद आशका का बॉयफ्रेंड शादी तोड़वाने के लिए हर कोशिश करेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited