GHKKPM 7 Maha Twist 5 August: सवि के पीठ में छुरा घोंपेगा ये शख्स, सजना के लिए सोलह श्रृंगार करेगी सई की परी आंटी

​शो में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों का मजा और बढ़ा देंगे।आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि और रजत को शादी के लिए अंजाने से मिलाया जाएगा। आइए जानते हैं कि शो में क्या-क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

01 / 07
Share

GHKKPM 7 Maha Twist 5 August: सवि के पीठ में छुरा घोंपेगा ये शख्स, सजना के लिए सोलह श्रृंगार करेगी सई की परी आंटी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में महाक्लेश होने वाला है। जिस कारण आपको बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखता है। अब इस शो में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों का मजा और बढ़ा देंगे।आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि और रजत को शादी के लिए अंजाने से मिलाया जाएगा। आइए जानते हैं कि शो में क्या-क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

02 / 07
Share

सई के कारण हर हद पार

गुम है किसी के प्यार में रोज रोज नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है। आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि सई की कस्टडी हासिल पाने के चक्कर में रजत और सवि हर हद तक जाने की कोशिश करेंगे।

03 / 07
Share

पीछा नहीं छुड़ा पा रहे सवि-रजत

सवि और रजत न चाहते हुए भी एक दूसरे से अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। अब उनके माता-पिता दोनों को एक दूसरे से मिलवाएंगे और शादी की बाते करेंगे अब देखना होगा कि सई के कारण शादी निभा पाएंगे की नहीं।

04 / 07
Share

हारिणी की मां लाएगी आग

हारिणी की मां जज को भड़काने के लिए जाएगी और जज को बताएगी कि सवि की किस तरह से शादी खत्म हुई और वो मां भी नहीं बन सकती है। वही ये सारी बातें जज सवि को बताएगी और सवि को समझ आएगा कि ये हारिणी की सास को रजत ने भेजा होगा। जिस कारण रजत और सवि का झगड़ा हो जाएगा।

05 / 07
Share

सगाई की तैयारी

सवि और रजत अपने होने वाले पार्टनर की शक्ल देखने से भी इनकार कर देंगे और परिवार वाले सगाई की तैयारी शुरू कर देंगे और बाद वे पता चलेगा कि वो और कोई नहीं बल्कि रजत और सवि हैं।

06 / 07
Share

पार्लर में तैयार होगी सवि

सई भी तैयार होकर सवि और रजत की सगाई में पहुंच जाएगी। वही सवि सगाई में जाने से पहले तैयार होने पार्लर जाएगी और उसकी मुलाकात आशका से होगी।

07 / 07
Share

आशका के बॉयफ्रेंड को मिली जानकारी

चित्रा आशका के बॉयफ्रेंड को कॉल करेगी और जानकारी देगी कि रजत की सवि से शादी होने वाली है। जिसके बाद आशका का बॉयफ्रेंड शादी तोड़वाने के लिए हर कोशिश करेगा।