GHKKPM 7 Maha Twist: बगैर शादी के बाप बनेगा लकी, सवि की बहन पर गंदी नजर गड़ाएगा अर्श
'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। जिस कारण लोग इस शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं। अब इस शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आने वाला एपिसोड जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ खास होने वाला है।
GHKKPM 7 Maha Twist: बगैर शादी के बाप बनेगा लकी, सवि की बहन पर गंदी नजर गड़ाएगा अर्श
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन फैंस को कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है, जिस कारण फैंस इस शो को बहुत पसंद करते हैं। इसका असर टीआरपी लिस्ट में दिखाई देता है। हर बार ये शो टीआरपी लिस्ट में शामिल होता है। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जिसे देखकर दर्शकों खूब एंटरटेन होने वाले हैं। दरअसल, 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के आने वाले एपिसोड में दिखाई देना की लकी बिना शादी के ही पिता बनने वाला है। इस बात को सुनकर घर के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। और पढ़ें
सवि की मां को आएगा गुस्सा
आने वाले एपिसोड में नजर आएगा कि मिस मल्होत्रा सवि पर पलटवार करेगी, जिसे देखकर सवि की मां को बहुत गुस्सा आएगा। मिस मल्होत्रा भाग्यश्री से कहती हैं कि सवि की हरकतें सहीं नहीं है, लेकिन सवि की मां सवि का साथ देगी। और पढ़ें
रजत सवि पर निकालेगा गुस्सा
इन बातों को सुनकर रजत भी सवि पर गुस्सा करेगा। रजत सभी के सामने सवि को बोलेगा सभी समस्याओं का कारण तुम ही क्यों होती हो और गुस्से में वहां से चले जाएगा। ईशा सवि का पक्ष लेगी और उसे अंदर जाने के लिए बोलेगी है।और पढ़ें
सवि की बहन पर गंदी नजर गड़ाएगा अर्श
अनुभव ये पता लगाने का फैसला करेगा कि डांसर को किसने भेजा है। कुछ तस्वीरें दिखाकर जिगर अर्श से कहता है कि सवि और अनुभव करीबी दोस्त लगते हैं। जिगर अर्श को घूरता हुआ देखता है और महसूस करता है कि अर्श के मृण्मयी के लिए गंदी नजर है। जिगर अर्श को याद दिलाता है कि मृण्मयी अमन की पत्नी बनने वाली है। और पढ़ें
सवि देगी सफाई
सवि रजत से कहती हैं कि उसने कुछ गलत नहीं किया है और एक ऑडियो रजत को सुनाती है, जिसमें सवि की फ्रेंड सवि से कहती हैं कि वो किसी दूसरे शख्स से प्यार करती है। फिर भी रजत सवि की बात नहीं मानता फिर निराश होकर सावी कहती है कि आपसे बात करना समय की बर्बादी है और वहां से चली जाती है।और पढ़ें
अनुभव लगाएगा सच का पता
अनुभव अर्श को बेनकाब करने का प्लान बनाता है और उसे फोन करके डांसर की व्यवस्था करने में मदद करने का नाटक करता है, लेकिन अर्श उसके इरादों को समझ जाता है और अनुभव को बताता है कि केवल रजत ही ऐसी चीजों में उसकी मदद कर सकता है। और पढ़ें
रजत बनाएगा सवि के लिए खाना
रजत और उसके परिवार के मेल मेंबर रसोई में खाना बनाते हैं। सवि ये देखकर पूछती है कि आज क्या खास है। भाग्यश्री सवि को बताती है कि अनुभव को खाना बनाता देख रजत भी खाना बना रहा है। अमन बताता है कि रजत को “बेस्त सीईओ” पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। सभी रजत को बधाई देते हैं।और पढ़ें
बिना शादी के ही बाप बनेगा लकी
सवि तापसी से मिलने के लिए दौड़ती है, जो बताती है कि वह लकी के बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन लकी बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है। लकी कहता है कि अब वह तापसी से प्यार नहीं करता। भाग्यश्री आती है और यह सुनकर चौंक जाती है। वह लकी को थप्पड़ मारती है। रजत भी आता है और लकी को थप्पड़ मारता है। और पढ़ें
पापा मैं दान करने की चीज नहीं... UPSC Rank 23 लाकर IAS बनीं तपस्या की कहानी
पाकिस्तान के गुलाम ने दक्षिण अफ्रीका को किया पस्त, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अनोखी हैट्रिक
अचानक गिर जाए ब्लड शुगर लेवल तो जरूर करें ये काम, वरना जानलेवा साबित हो सकता है Low Blood Sugar
Feng Shui Plants For Money: नए साल में घर ले आएं ये 7 चमत्कारी पौधे, पैसों की नहीं होगी कमी
Mukesh Ambani:इस शख्स के भरोसे मुकेश अंबानी का साम्राज्य, इजाजत के बिना नहीं होती कोई डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited