Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: एक- दूसरे के हुए सई-सत्या, आयशा सिंह ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में सत्या और सई की शादी हो गई है। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से सत्या और सई की तस्वीरें वायरल हो रही थी। अब शो की एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

01 / 06
Share

विराट को छोड़ सई ने कर ली है सत्या से शादी

गुम है किसी के प्यार में सई ने विराट को छोड़कर सत्या का हाथ थाम लिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

02 / 06
Share

एक- दूसरे के हुए सत्या- सई

सत्या और सई शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं, विराट मुंह ताकता रह गया। उसे बर्दाशत नहीं हो रहा है कि सई ने किसी और से शादी कर ली है।

03 / 06
Share

सई ने फैंस को दिया अपडेट

इन फोटो को शेयर करते हुए सई ने फैंस को बड़ा अपडेट दिया है। सई अब सत्या के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने वाली हैं।

04 / 06
Share

सई ने शेयर की रोमांटिक फोटो

सई ने सत्या के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ट्विनिंग आउटफिट में नजर आए।

05 / 06
Share

रोमांटिक फोटो हुई वायरल

सत्या और सई की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में दोनों एक- दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं।

06 / 06
Share

परफेक्ट कपल ने खींचा ध्यान

सई और सत्या ने दिया परफेक्ट कपल वाइब। फैंस इस रोमांटिक फोटोशूट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।