Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: एक- दूसरे के हुए सई-सत्या, आयशा सिंह ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में सत्या और सई की शादी हो गई है। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से सत्या और सई की तस्वीरें वायरल हो रही थी। अब शो की एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
विराट को छोड़ सई ने कर ली है सत्या से शादी
गुम है किसी के प्यार में सई ने विराट को छोड़कर सत्या का हाथ थाम लिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
एक- दूसरे के हुए सत्या- सई
सत्या और सई शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं, विराट मुंह ताकता रह गया। उसे बर्दाशत नहीं हो रहा है कि सई ने किसी और से शादी कर ली है।
सई ने फैंस को दिया अपडेट
इन फोटो को शेयर करते हुए सई ने फैंस को बड़ा अपडेट दिया है। सई अब सत्या के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने वाली हैं।
सई ने शेयर की रोमांटिक फोटो
सई ने सत्या के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ट्विनिंग आउटफिट में नजर आए।
रोमांटिक फोटो हुई वायरल
सत्या और सई की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में दोनों एक- दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
परफेक्ट कपल ने खींचा ध्यान
सई और सत्या ने दिया परफेक्ट कपल वाइब। फैंस इस रोमांटिक फोटोशूट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
नए साल पर घूम आओ इस आइलैंड, नहीं मिलेगी भीड़
Dec 13, 2024
Airtel का New Year धमाका, Jio को पिलाएगा पानी!
Dec 13, 2024
IIT से पढ़कर भी रास नहीं आई इंजीनियरिंग, इन युवाओं ने IAS-IPS बनकर रचा इतिहास
नये साल से पहले घर से निकाल दे यें चीजें, नहीं तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
बिना ATM कार्ड भी निकाल लेंगे कैश, अगर जानते हैं ये तरीका
Anupamaa 7 MAHA Twist: आध्या के सामने प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा का दामाद बन संभालेगा बिजनेस
मिस्टर आईपीएल रैना ने 2 साल से छोड़ दिया है ये काम, पंत से ली सीख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited