GHKKPM 7 MAHA Twist: जिगर को जेल की हवा खिलाएंगे सवि-रजत, शो में इन 7 बड़े ट्विस्ट से पलटेगी कहानी
GHKKPM 7 MAHA Twist: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इस समय दर्शकों को बोर कर रही है। ऐसे में मेकर्स हो को दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में 11 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
GHKKPM 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज अभिनीत इस शो में मेकर्स बैक टु बैक ट्विस्ट लेकर आते रहते हैं। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो 'गुम है किसी के प्यार में' सवि अपनी माँ ईशा के एक्सीडेंट करने वाले का पता लगा रही है। दूसरी तरफ तारा के पति जिगर के सच्चाई जान सब उससे नफरत करने लगे हैं। आइए अब आगे देखते हैं शो में क्या नया देखने को मिलने वाला है।
सवि की माँ ईशा को आया होश
'गुम है किसी के प्यार में' में आज 11 नवंबर का एपिसोड बेहद दिलचस्प होगा। आज देखने को मिलेगा की सवि की माँ ईशा को होश आएगा और वह अपने एक्सीडेंट के बारे में सवि को बताएगी।
मिल गया ईशा के एक्सीडेंट का चश्मदीद गवाह
'गुम है किसी के प्यार में' के आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की सवि को अपनी माँ ईशा के एक्सीडेंट का चश्मदीद गवाह मिल जाएगा। वह उसे गाड़ी के रंग और नंबर के बारे में बताती है। जिसका पता अब सवि लगाएगी।
अपने पति जिगर का सपोर्ट करेगी तारा
स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को मेकर्स दिलचस्प बनाने में लगे हुए हैं। आज दिखाया जाएगा की तारा अपने घरवालों से जिगर के लिए झगड़ा करेगी। वह अपने पति को गलत मानने को तैयार नहीं है।
सवि की बेइज्जती सुन रजत का खौलेगा खून
'गुम है किसी के प्यार में' के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की सवि, रजत को पार्टी के बारे में बताती है। वह बताती है कि कैसे जिगर ने उसके साथ बर्ताव किया। जिसे सुन रजत गुस्से से लाल-पीला हो जाता है।
जिगर को जेल भेजेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' का आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है। मेकर्स कहानी में नया मोड़ लेकर आएंगे। जिसमें सवि-रजत मिलकर जिगर को जेल की हवा खिलाएंगे।
ईशा के एक्सीडेंट करने पर जेल जाएगा जिगर
'गुम है किसी के प्यार में'आगे देखने को मिलेगा की ईशा का एक्सीडेंट करने की जुर्म में जिगर जेल जाएगा। जिसके बाद तारा सभी घरवालों से नफरत करने लगेगी। यहाँ तक की वह घर छोड़ के भी चली जाएगी।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited