GHKKPM 7 MEGA TWIST: सवि पर सई को जान से मार देने का इल्ज़ाम लगाएगी ममता, आगबबुला होकर रजत करेगा बड़ा फैसला

​GHKKPM 7 MEGA TWIST: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इस समय टीआरपी लिस्ट में पीछे चल रहा है। मेकर्स शो में जान फूंकने के लिए तरह-तरह के कोशिश कर रहे हैं। अब आइए देखते हैं 13 जुलाई को शो में क्या धमाका देखने को मिलेगा।​

गुम है किसी के प्यार में में 13 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट
01 / 07

'गुम है किसी के प्यार में' में 13 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट

GHKKPM 7 MEGA TWIST: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इस समय टीआरपी लिस्ट में पीछे चल रहा है। मेकर्स शो में जान फूंकने के लिए तरह-तरह के कोशिश कर रहे हैं। आज शो में आगे देखने को मिलेगा कि सवि, सई को हॉस्पिटल लेके जाएगी क्योंकि उसकी तबियत ख़राब हो जाएगी। लेकिन रजत के सभी घरवाले सवि को ग़लत समझ उसके ख़िलाफ़ रिर्पोट दर्ज कर देंगे। आइए देखते हैं 13 जुलाई को शो में क्या धमाका देखने को मिलेगा।और पढ़ें

सवि को होगी सई की चिंता
02 / 07

सवि को होगी सई की चिंता

कल हमने देखा कि सवि को सई कि बहुत चिंता होती है और वह उसके पास जाती है। जहां वह देखती है की उसकी हालत बिलकुल ख़राब है। वह सई को तुरंत हॉस्पिटल लेके चली जाती है।

सवि पर इल्जाम लगाएगी ममता
03 / 07

​सवि पर इल्जाम लगाएगी ममता

​सई को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उसकी हालत नाजुक रहेगी। लेकिन ममता न केवल मामले का सारा ठीकरा सवि के सिर पर फोड़ देगी। बल्कि रजत के परिवार को भी सवि के खिलाफ भड़काएगी।​

हॉस्पिटल में होगा सई का बड़ा इलाज
04 / 07

हॉस्पिटल में होगा सई का बड़ा इलाज

सवि, सई को फटाफट हॉस्पिटल लेकर जाती है। जहां डॉक्टर बताते है कि बच्ची के हालत बहुत ख़राब है और उसका बड़ा इलाज होगा।

सवि के परिवार पर बच्चा चोरी का इल्ज़ाम लगाएगा ठक्कर परिवार
05 / 07

सवि के परिवार पर बच्चा चोरी का इल्ज़ाम लगाएगा ठक्कर परिवार

सई पूरे घर में नहीं मिलती है। जिसके बाद सभी परेशान हो जाते हैं और सबका शक सवि के परिवार पर जाता है। वह उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन जाते है।

सवि का परिवार जाएगा जेल
06 / 07

सवि का परिवार जाएगा जेल

आज देखने को मिलेगा के रजत बड़ा फ़ैसला लेता है और सवि के परिवार को जेल भेजने का फ़ैसला लेता है। वह पुलिस को सवि के परिवार पर उसकी बेटी किडनेप करने का इल्ज़ाम लगाता है।

सवि पर अपना ग़ुस्सा निकालेगा रजत
07 / 07

सवि पर अपना ग़ुस्सा निकालेगा रजत

सवि हॉस्पिटल से सई को लेकर आएगी। जिसके देख रजत आग बबूला हो जाएगा और उसका हाथपकड़ लेगा। जिसके बाद सवि रजत को साई के मेडिकल फाइल दिखाएगी। जिसे देख उसके होश उड़ जाएँगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited