GHKKPM 7 MAHA TWIST: अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेगी सवी, ये 7 ट्विस्ट पलट देंगे शो की TRP

GHKKPM 7 MAHA TWIST: गुम है किसी के प्यार में 7 साल के लीप के बाद बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। सवी अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेती नजर आएगी। आइए जानते हैं शो में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।

01 / 07
Share

GHKKPM में ये 7 ट्विस्ट पलट देंगे शो की TRP

GHKKPM 7 MAHA TWIST: गुम है किसी के प्यार में 7 साल के लीप के बाद बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। सवी अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेती नजर आएगी। आइए जानते हैं शो में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।

02 / 07
Share

गुम है किसी के प्यार में आएंगे बड़े ट्विस्ट

सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद बैक टू बैक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। नए किरदारों की एंट्री से आएगा टीआरपी में उछाल।

03 / 07
Share

​ठक्का के घर में भर जाएगा पानी

सवी के पड़ोसी ठक्कर परिवार के घर में उनकी वजह से पानी भर जाएगा। जिसके बाद वह बहुत हंगामा देखने को मिलेगा।

04 / 07
Share

सवी-रजत की शादी कराएगी ईशा

सवी की सास चाहती है कि रजत के साथ सवी की शादी हो जाए। हालांकि ईशा को नहीं पता की रजत, ठक्कर का ही बेटा है। जब उसे पता चलेगा तो नए ट्विस्ट आएंगे।

05 / 07
Share

सौतन की बेटी को गोद लेगी सवी

शो में लीप के बाद बच्ची की एंट्री हुई है। आगे देखने को मिलेगा की सवी उस बच्ची को गोद ले लेगी। जिसके बाद उसका रिश्ता रजत से भी जुड़ जाएगा क्योंकि वह बच्ची रजत की है।

06 / 07
Share

सवी का होगा रजत से आमना-सामना

शो में रजत की बेटी उसी स्कूल में पढ़ती है जिसमें सवी टीचर है। आने वाले एपिसोड में सवी बच्ची को अकेला देखती है। जिसके बाद पहली बार उसका रजत से आमना-सामना होगा।

07 / 07
Share

रजत के जिंदगी के राज खोलेगी सवी

गुम है किसी के प्यार में आगे देखने को मिलेगा की सवी, रजत से मिलेगी और उस बच्ची के लिए रजत के पास्ट को जानने की कोशिश करेगी।