GHKKPM 7 MAHA TWIST: अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेगी सवी, ये 7 ट्विस्ट पलट देंगे शो की TRP
GHKKPM 7 MAHA TWIST: गुम है किसी के प्यार में 7 साल के लीप के बाद बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। सवी अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेती नजर आएगी। आइए जानते हैं शो में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।
GHKKPM में ये 7 ट्विस्ट पलट देंगे शो की TRP
GHKKPM 7 MAHA TWIST: गुम है किसी के प्यार में 7 साल के लीप के बाद बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। सवी अपनी ही सौतन की बेटी को गोद लेती नजर आएगी। आइए जानते हैं शो में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।
गुम है किसी के प्यार में आएंगे बड़े ट्विस्ट
सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद बैक टू बैक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। नए किरदारों की एंट्री से आएगा टीआरपी में उछाल।
ठक्का के घर में भर जाएगा पानी
सवी के पड़ोसी ठक्कर परिवार के घर में उनकी वजह से पानी भर जाएगा। जिसके बाद वह बहुत हंगामा देखने को मिलेगा।
सवी-रजत की शादी कराएगी ईशा
सवी की सास चाहती है कि रजत के साथ सवी की शादी हो जाए। हालांकि ईशा को नहीं पता की रजत, ठक्कर का ही बेटा है। जब उसे पता चलेगा तो नए ट्विस्ट आएंगे।
सौतन की बेटी को गोद लेगी सवी
शो में लीप के बाद बच्ची की एंट्री हुई है। आगे देखने को मिलेगा की सवी उस बच्ची को गोद ले लेगी। जिसके बाद उसका रिश्ता रजत से भी जुड़ जाएगा क्योंकि वह बच्ची रजत की है।
सवी का होगा रजत से आमना-सामना
शो में रजत की बेटी उसी स्कूल में पढ़ती है जिसमें सवी टीचर है। आने वाले एपिसोड में सवी बच्ची को अकेला देखती है। जिसके बाद पहली बार उसका रजत से आमना-सामना होगा।
रजत के जिंदगी के राज खोलेगी सवी
गुम है किसी के प्यार में आगे देखने को मिलेगा की सवी, रजत से मिलेगी और उस बच्ची के लिए रजत के पास्ट को जानने की कोशिश करेगी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited