GHKKPM Gudi Padwa: सई ने लाल परी बनकर सासू मां और देवर संग मनाया गुड़ी पड़वा, पाखी को छोड़ विराट-सावी भी हुए शामिल
गुम है किसी के प्यार में के सेट पर गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आई फोटोज में आप भी देख सकते हैं कि सई किस तरह से अपनी सासू मां, देवर और अन्य ससुराल वालों के साथ गुड़ी पड़वा मनाती नजर आईं। यहां देखें 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से वायरल हुई तस्वीरें-
GHKKPM Gudi Padwa: सई ने लाल परी बनकर सासू मां और देवर संग मनाया गुड़ी पड़वा, पाखी को छोड़ विराट-सावी भी हुए शामिल
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Gudi Padwa 2023 Celebration: 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) सीरियल दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सई, विराट और पाखी की तिकड़ी कमाल कर रही है। अब सेट पर गुड़ी पड़वा मनाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह इस दौरान लाल कलर के शरारा में काफी खूबसूरत लग रही थीं। यहां तक कि गुड़ी पड़वा पर 'गुम है किसी के प्यार में' की थीम रेड ही रखी गई है। ऐसे में पूरा चव्हाण परिवार लाल रंग के आउटफिट में शूट करता नजर आया। सामने आई फोटोज में आप भी देख सकते हैं कि सई किस तरह से अपनी सासू मां, देवर और अन्य ससुराल वालों के साथ गुड़ी पड़वा मनाती नजर आईं। यहां देखें 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से वायरल हुई तस्वीरें-
गुड़ी पड़वा का मनाया गया जश्न
'गुम है किसी के प्यार में' की स्टारकास्ट ने गुड़ी पड़वा का जश्न धूमधाम से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सई एकबार फिर से अपने मस्तमौला अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती दिख रही हैं।
शरारा में खूब जचीं सई
आयशा सिंह ने गुड़ी पड़वा के मौके पर रेड कलर का शरारा पहना हुआ है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने नाक में नथ पहनी थी, जो कि उनपर खूब जच रही थी। गुड़ी पाड़वा के सेलिब्रेशन पर आयशा सिंह काफी खुश नजर आईं।
देवर संग सई ने दिए खूब पोज
हर एक तस्वीर में सई के चेहरे पर मुस्कान जिल जीत रही है। उनका ट्रेडिशनल अंदाज भी खूब पसंद किया जा रहा है। आयशा सिंह अपनी एक फोटो में ऑनस्क्रीन देवर यानी विहान वर्मा के साथ पोज करती नजर आईं। दोनों की ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
विराट भी नहीं रहे सई से पीछे
गुड़ी पड़वा के लिए सई के साथ-साथ विराट भी तैयार हुए। उन्होंने ग्रीन कुर्ता पहना था, जिसमें वो काफी डैशिंग लगे। वह शीतल मौलिक यानी ऑनस्क्रीन काकू संग पोज देते दिखाई दिए।
ट्रेडिशनल अंदाज में दिखी Ghum hai.. की कास्ट
'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर गुड़ी पड़वा मनाया गया। जिसके लिए सभी किरदारों ने पारंपरिक लिबास पहना और मराठी अवतार अपनाया। गुडी पड़वा के सेलिब्रेश न से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सेट पर धूमधाम से सेलिब्रेशन
इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि 'गुम है किसी के प्यार में' सेट पर सबने बेहद धूमधाम से सेलिब्रेशन किया। सामने आई तस्वीरों में सबके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
सेट पर सबकी लाडली हैं सई
'गुम है किसी के प्यार में' की सई यानी आयशा सिंह ने ऑनस्क्रीन सासू मां संग भी सेल्फी क्लिक कराई। बता दें कि सेट पर आयशा सिंह सबकी काफी लाडली हैं।
विनायक और सावी दिखे एक्साइटेड
विनायक और सावी भी गुड़ी पाड़वा के खास मौके पर बेहद एक्साइटेड दिखाई दिये। उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' की अपनी ऑनस्क्रीन आजी के साथ पोज दिए।
मां सई को टक्कर देती हैं सावी
सावी यानी आरिया सकारिया भी कुछ कम नहीं हैं। कास्ट से लेकर बाकी क्रू मेंबर्स तक, आरिया ने सभी के साथ गुम है किसी के प्यार में के सेट पर जमकर जश्न मनाया।
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
IPL 2025 में 5 क्रिकेटर साबित होने वाले हैं छुपे रुस्तम, सबको चौंकाएंगे ये खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited