GHKKPM 7 MEGA TWIST:बांझ सवि की गोद हरी करेगी ये नन्ही परी, 5 साल बाद जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार

GHKKPM 7 MEGA TWIST: गुम है किसी के प्यार सीरियल में 7 साल का लीप आ गया है। लीप के बाद सवी की ज़िंदगी बदल गई है। वह एक छोटी बच्ची को पढ़ाती नजर आती है। लेकिन उसका सामना जब बच्ची के पिता से होता है तो दोनों के बीच कहासुनी होती दिख रही है। आइए देखते हैं।

GHKKPM 7 MEGA TWIST बांझ सवि की गोद हरी करेगी ये नन्ही परी 5 साल बाद जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार
01 / 07

GHKKPM 7 MEGA TWIST: बांझ सवि की गोद हरी करेगी ये नन्ही परी, 5 साल बाद जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार

​GHKKPM 7 MEGA TWIST: गुम है किसी के प्यार सीरियल में 7 साल का लीप आ गया है। लीप के बाद सवी की ज़िंदगी बदल गई है। वह एक छोटी बच्ची को पढ़ाती नजर आती है। लेकिन उसका सामना जब बच्ची के पिता से होता है तो दोनों के बीच कहासुनी होती दिख रही है। आइए देखते हैं।

शो में आया 7 साल का लीप
02 / 07

शो में आया 7 साल का लीप

गुम है किसी के प्यार में तीसरी बार लंबा लीप आया है। सवी और ईशान की भूमिका वाले इस सीरियल में अब नई कहानी देखने को मिलेगी।

माँ नहीं बन सकती सवि
03 / 07

माँ नहीं बन सकती सवि

7 साल के लीप के बाद देखने को मिलेगा की सवि माँ नहीं बन सकती है। और सभी परिवार वाले उसके रिश्ते को लेकर चिंतित है।

शो में हुई बच्ची की एंट्री
04 / 07

शो में हुई बच्ची की एंट्री

7 साल के लीप के बाद शो में नई एंट्री देखने को मिल रही है। देखा जाएगा की सवि एक बच्ची की जान बचाती नजर आएगी।

सवि औऱ इस नन्ही सी जान का रिश्ता
05 / 07

सवि औऱ इस नन्ही सी जान का रिश्ता

बीत गए हैं 7 साल, बदल गए हैं सवि के हालात। कल जो खुद पढ़ती थी आज वो नन्ही सी जान को पढ़ाती है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों जुड़ रहा है सवि औऱ इस नन्ही सी जान का रिश्ता

हितेश भारद्वाज की हुई एंट्री
06 / 07

हितेश भारद्वाज की हुई एंट्री

लीप के बाद शो में हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई है। बता दें कि अभिनेता को पहले उडारियाँ सीरियल में देखा जा चुका है।

फैंस शक्ति अरोड़ा को वापस चाहते हैं
07 / 07

फैंस शक्ति अरोड़ा को वापस चाहते हैं

लीप के बाद शो में मेल किरदार के रूप में नई एंट्री हुई है। हालांकि फैंस शक्ति अरोड़ा को वापस चाहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited