GHKKPM 7 Maha Twist: आशका के मंसूबों पर पानी फेर सवि को मां बनाएगी सई, बसाएगी बाप का दूसरा घर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने हमेशा ही सबका दिल जीता है। आज ही शो में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी बढ़ा देंगे। जहां सई सबके सामने सवि को चुनेगी तो वहीं हर कोई हैरान रह जाएगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 1 अगस्त को आएंगे ये सात महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में बखूबी जगह बनाई हुई है। 'गुम है किसी के प्यार में' ने साल 2020 में स्टार प्लस पर दस्तक दी थी और तब से अब तक ये शो न केवल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी छाया हुआ है। आज भी 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐसे कई महा ट्विस्ट आने वाले हैं जो इकट्ठे ही शो की टीआरपी को सातवें आसमान पर पहुंचा देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले इन ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

खुद को बेगुनाह बताएगा अमन

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत भी अमन और मृणमई का वीडियो देखेगा। लेकिन अमन अपने आप को बेगुनाह बताते हुए कहेगा कि उसने ऐसा कुछ भी शेयर नहीं किया है और न ही वीडियो बनाया है। वहीं लकी मन ही मन खुश होगा।

03 / 08
Share

रजत को बातें सुनाएगी सवि

रजत अमन को कहेगा कि मैं तेरे साथ हूं। इसपर सवि का पारा चढ़ जाएगा और वह अमन को बातें सुनाते हुए कहेगी कि आप एक गुनहगार का साथ दे रहे हैं। आपके घर में दो दो बहनें हैं और आप एक बच्ची के बाप हैं।

04 / 08
Share

कोर्ट में लड़ेंगे रजत और आशका

कोर्ट में रजत और आशका आमने सामने आते हैं। जहां रजत के वकील आशका पर छह महीने की बच्ची को छोड़कर जाने का आरोप लगाते हैं तो वहीं दूसरी ओर आशका के वकील रजत के परिवार पर मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हैं।

05 / 08
Share

आशका का गेम पलटेगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि आशका सई को समझाएगी कि अगर जज उससे पूछें कि उसे किसके साथ रहना है तो वो आशका का नाम ले। लेकिन जज के पूछने पर सई परी आंटी कहती है, जिससे आशका का गेम धरा रह जाता है।

06 / 08
Share

सई संग अपना रिश्ता बताेगी सवि

सवि से जज पूछेंगी कि उसका और सई का क्या रिश्ता है। इसपर सवि जवाब देगी कि मेरा और सई का रिश्ता जादूई है, क्योंकि उसे खुश देखकर मुझे खुशी होती है। सवि कहेगी कि मेरा बस चले तो मैं सई के लिए एक अलग दुनिया बसा दूं।

07 / 08
Share

सवि और सई के रिश्ते को मिलेगा नाम

कोर्ट की हियरिंग के बाद सवि तुरंत सई को गले लगा लेती है और उसपर खूब प्यार लुटाती है। उन्हें यूं साथ में देख राजू और शांतनु इस रिश्ते को नाम देने का फैसला करते हैं। दोनों तय करते हैं कि उन्हें रजत और सवि की शादी करा देनी चाहिए।

08 / 08
Share

सई की खातिर शादी करेंगे सवि और रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि और रजत के सामने मैरिज प्रपोजल आएगा, जिसे दोनों सई के लिए स्वीकार लेंगे। लेकिन सवि और रजत का फैसला होगा कि वो केवल सई के मां-बाप बनेंगे, उससे ज्यादा उनके बीच कुछ भी नहीं होगा।