GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के मोह में सवि की धज्जियां उड़ाएगा रजत, मां की ढाल बन बाप की अक्ल ठिकाने लगाएगी सई
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत बहाने से सवि को डिनर पर लेकर जाएगा और वहां उसे कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 1 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। शो भले ही 'ये है मोहब्बतें' की राह पर चल रहा है, लेकिन इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जिगर सच में बुरा आदमी निकलता है और वो सवि व रजत का इस्तेमाल करता है। वहीं दूसरी ओर कियान रजत के सामने फिर से मांग रखता है। लेकिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें
झूठ बोलकर सवि को डेट पर लेकर जाएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को डिनर पर लेकर जाने का फैसला करेगा। वो सई और सवि को एक साथ डिनर पर लेकर जाता है। लेकिन वो झूठ बोलकर दोनों को बाहर लेकर जाता है। रजत, सवि के पहुंचते ही कैफे में कियान भी आ जाएगा।
सवि को कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा रजत
कियान, रजत के सामने शर्त रखता है कि सवि उससे माफी मांगे। ऐसे में रजत, सवि से कहता है कि गरबा पार्टी में जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए कियान से माफी मांगो। रजत सवि से कहता है कि तुमने कहा था ना कि तुम सई के लिए कुछ भी कर सकती हो, तो माफी मांगो।
रजत के कारण शर्मिंदगी झेलेगी सवि
गलती न होते हुए भी सवि को कियान से माफी मांगनी पड़ती है। वहीं कियान कहता है कि इन्होंने तारा बुआ के सामने मेरी मम्मा की बेज्जती की थी तो मेरी मम्मा से भी माफी मांगो। इस बात से सवि का सिर शर्मिंदगी से झुक जाता है।
मां की ढाल बनेगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई ये सब देख लेगी। उसे सवि संग रजत के बात करने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। वो सवि से कहेगी कि परी मम्मा चलो यहां से, मुझे कोई डिनर नहीं करना। यहां तक कि घर पहुंचकर भी सई अपने पिता रजत से नाराज रहेगी।
आत्मसम्मान को ठोकर लगने पर रोएगी सवि
गलती न होने के कारण भी सवि को माफी मांगनी पड़ी, जिससे उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। इस बात से सवि काफी दुखी होती है। वो अपने जीजू से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि मुझे नहीं पता था कि सई की मां बनने के बाद मुझे रजत जैसा टॉक्सिक इंसान भी झेलना पड़ेगा।
सई की बातें सुन रजत को होगा गलती का एहसास
सई सवि से नाराज होती है और कहती है कि आपने झूठ कहा था कि पापा आपसे प्यार करते हैं। वो कैफे में हुए मामले के लिए सवि पर नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि मैं पापा से भी बिल्कुल भी बात नहीं करूंगी। मैं अभी भी उनसे गुस्सा हूं। रजत, सई की बातें सुन लेता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है।
सवि को आई लव यू कहेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अचानक से सवि को आई लव यू कह देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी। वहीं रजत की ये बात सुनकर आशका के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरडोकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Paddy bonus: ड्रोन सर्वे से मिलेगा हर किसान को धान बोनस, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited