GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के मोह में सवि की धज्जियां उड़ाएगा रजत, मां की ढाल बन बाप की अक्ल ठिकाने लगाएगी सई
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत बहाने से सवि को डिनर पर लेकर जाएगा और वहां उसे कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 1 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। शो भले ही 'ये है मोहब्बतें' की राह पर चल रहा है, लेकिन इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जिगर सच में बुरा आदमी निकलता है और वो सवि व रजत का इस्तेमाल करता है। वहीं दूसरी ओर कियान रजत के सामने फिर से मांग रखता है। लेकिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें
झूठ बोलकर सवि को डेट पर लेकर जाएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को डिनर पर लेकर जाने का फैसला करेगा। वो सई और सवि को एक साथ डिनर पर लेकर जाता है। लेकिन वो झूठ बोलकर दोनों को बाहर लेकर जाता है। रजत, सवि के पहुंचते ही कैफे में कियान भी आ जाएगा।
सवि को कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा रजत
कियान, रजत के सामने शर्त रखता है कि सवि उससे माफी मांगे। ऐसे में रजत, सवि से कहता है कि गरबा पार्टी में जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए कियान से माफी मांगो। रजत सवि से कहता है कि तुमने कहा था ना कि तुम सई के लिए कुछ भी कर सकती हो, तो माफी मांगो।
रजत के कारण शर्मिंदगी झेलेगी सवि
गलती न होते हुए भी सवि को कियान से माफी मांगनी पड़ती है। वहीं कियान कहता है कि इन्होंने तारा बुआ के सामने मेरी मम्मा की बेज्जती की थी तो मेरी मम्मा से भी माफी मांगो। इस बात से सवि का सिर शर्मिंदगी से झुक जाता है।
मां की ढाल बनेगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई ये सब देख लेगी। उसे सवि संग रजत के बात करने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। वो सवि से कहेगी कि परी मम्मा चलो यहां से, मुझे कोई डिनर नहीं करना। यहां तक कि घर पहुंचकर भी सई अपने पिता रजत से नाराज रहेगी।
आत्मसम्मान को ठोकर लगने पर रोएगी सवि
गलती न होने के कारण भी सवि को माफी मांगनी पड़ी, जिससे उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। इस बात से सवि काफी दुखी होती है। वो अपने जीजू से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि मुझे नहीं पता था कि सई की मां बनने के बाद मुझे रजत जैसा टॉक्सिक इंसान भी झेलना पड़ेगा।
सई की बातें सुन रजत को होगा गलती का एहसास
सई सवि से नाराज होती है और कहती है कि आपने झूठ कहा था कि पापा आपसे प्यार करते हैं। वो कैफे में हुए मामले के लिए सवि पर नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि मैं पापा से भी बिल्कुल भी बात नहीं करूंगी। मैं अभी भी उनसे गुस्सा हूं। रजत, सई की बातें सुन लेता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है।
सवि को आई लव यू कहेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अचानक से सवि को आई लव यू कह देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी। वहीं रजत की ये बात सुनकर आशका के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited