GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग हुई हरकत के लिए अर्श की चमड़ी उधेड़ेगी सवि, आशका के सिर से उतरेगा प्यार का भूत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 10 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अर्श से मृणमयी संग हुई हरकत के लिए बदला लेगी। दूसरी ओर आशका को अर्श की घटिया करतूतें मालूम चलेंगी।

गुम है किसी के प्यार में में 10 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 10 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 10 January, 2025: स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन धमाके हो रहे हैं। शो ने टीआरपी में नंबर 1 बनने के लिए सारे हथकंडे अपना लिये हैं। बीते दिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सई और उसका पूरा परिवार सवि की यादें ताजा करता है। साथ ही सई अपनी परी मम्मा से वादा मांगती है कि वह आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा करेगी। दूसरी ओर अर्श मृणमय के साथ घटिया हरकत करता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

सई के जन्मदिन में बगैर बुलाए आएगी आशका
02 / 08

सई के जन्मदिन में बगैर बुलाए आएगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई अपने मां बाप के साथ केक काटने ही वाली होगी कि वहां आशका कियान के साथ पहुंच जाएगी। वो सई को गोद में लेकर उसे किस करेगी और कहेगी कि अब तुम्हारी असली मां आ गई है ना, अब तुम्हारा जन्मदिन पूरा होगा।

सवि को धमकी देगी आशका
03 / 08

सवि को धमकी देगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि को कोने में ले जाकर बात करेगी। वो कहेगी कि तुमने जो मेरे होने वाले पति के साथ किया है, वो सही नहीं है। तुम्हारा वीडियो हर जगह वायरल हो गया है, जिससे अर्श की बदनामी हो रही है। अगर मेरे पति के खिलाफ कुछ भी किया तो मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं।

सवि के लिए आशका को हड़काएगा रजत
04 / 08

सवि के लिए आशका को हड़काएगा रजत

आशका, सवि को धमकी दे ही रही होती है कि वहां पर रजत आ जाता है। वो आशका से कहता है कि मेरी बीवी से तमीज से बात करो, वरना मैं जुबान खींच लूंगा। रजत आशका को बताता है कि अर्श ने सवि का फेक वीडियो बनाकर उसकी गृहस्थी में आग लगाने की कोशिश की थी।

अर्श की घटिया हरकत के बाद घर लौटेगी मृणमय
05 / 08

अर्श की घटिया हरकत के बाद घर लौटेगी मृणमय

अर्श की घटिया हरकतों से बचकर मृणमय घर पहुंचती है, लेकिन वो गेट पर ही बैठ जाती है। जैसे ही सवि और बाकी परिवार उसे देखता है, उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। सवि टेबल पर रखे कपड़े से मृणमय को कवर करती है।

परिवार को अर्श की हरकतें बताएगी मृणमय
06 / 08

परिवार को अर्श की हरकतें बताएगी मृणमय

मृणमय पूरे परिवार को अर्श की हरकतें बताती है। वो कहती है कि अर्श ने उसे जानबूझकर बेसमेंट में भेजा और वहां उसके पीछे आकर उससे जबरदस्ती की कोशिश की। ये सब सुनकर सवि, रजत और बाकी लोगों का खून खौल जाता है।

आशका और अमन में छिड़ेगी जंग
07 / 08

आशका और अमन में छिड़ेगी जंग

आशका मृणमय की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं होती। वो मृणमय पर इल्जाम लगाती है कि वो झूठ बोल रही है और उसे अर्श पहले से ही पसंद नहीं था। इसपर अमन आशका से कहता है कि कुछ तो शर्म करो, तुम एक औरत होकर दूसरी औरत को ऐसा बोल रही हो। अमन आशका से अपने सारे रिश्ते तक तोड़ देता है।

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist 107
08 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (107)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited