GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग हुई हरकत के लिए अर्श की चमड़ी उधेड़ेगी सवि, आशका के सिर से उतरेगा प्यार का भूत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 10 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अर्श से मृणमयी संग हुई हरकत के लिए बदला लेगी। दूसरी ओर आशका को अर्श की घटिया करतूतें मालूम चलेंगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 10 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 10 January, 2025: स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन धमाके हो रहे हैं। शो ने टीआरपी में नंबर 1 बनने के लिए सारे हथकंडे अपना लिये हैं। बीते दिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सई और उसका पूरा परिवार सवि की यादें ताजा करता है। साथ ही सई अपनी परी मम्मा से वादा मांगती है कि वह आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा करेगी। दूसरी ओर अर्श मृणमय के साथ घटिया हरकत करता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

सई के जन्मदिन में बगैर बुलाए आएगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई अपने मां बाप के साथ केक काटने ही वाली होगी कि वहां आशका कियान के साथ पहुंच जाएगी। वो सई को गोद में लेकर उसे किस करेगी और कहेगी कि अब तुम्हारी असली मां आ गई है ना, अब तुम्हारा जन्मदिन पूरा होगा।

03 / 08
Share

सवि को धमकी देगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि को कोने में ले जाकर बात करेगी। वो कहेगी कि तुमने जो मेरे होने वाले पति के साथ किया है, वो सही नहीं है। तुम्हारा वीडियो हर जगह वायरल हो गया है, जिससे अर्श की बदनामी हो रही है। अगर मेरे पति के खिलाफ कुछ भी किया तो मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं।

04 / 08
Share

सवि के लिए आशका को हड़काएगा रजत

आशका, सवि को धमकी दे ही रही होती है कि वहां पर रजत आ जाता है। वो आशका से कहता है कि मेरी बीवी से तमीज से बात करो, वरना मैं जुबान खींच लूंगा। रजत आशका को बताता है कि अर्श ने सवि का फेक वीडियो बनाकर उसकी गृहस्थी में आग लगाने की कोशिश की थी।

05 / 08
Share

अर्श की घटिया हरकत के बाद घर लौटेगी मृणमय

अर्श की घटिया हरकतों से बचकर मृणमय घर पहुंचती है, लेकिन वो गेट पर ही बैठ जाती है। जैसे ही सवि और बाकी परिवार उसे देखता है, उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। सवि टेबल पर रखे कपड़े से मृणमय को कवर करती है।

06 / 08
Share

परिवार को अर्श की हरकतें बताएगी मृणमय

मृणमय पूरे परिवार को अर्श की हरकतें बताती है। वो कहती है कि अर्श ने उसे जानबूझकर बेसमेंट में भेजा और वहां उसके पीछे आकर उससे जबरदस्ती की कोशिश की। ये सब सुनकर सवि, रजत और बाकी लोगों का खून खौल जाता है।

07 / 08
Share

आशका और अमन में छिड़ेगी जंग

आशका मृणमय की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं होती। वो मृणमय पर इल्जाम लगाती है कि वो झूठ बोल रही है और उसे अर्श पहले से ही पसंद नहीं था। इसपर अमन आशका से कहता है कि कुछ तो शर्म करो, तुम एक औरत होकर दूसरी औरत को ऐसा बोल रही हो। अमन आशका से अपने सारे रिश्ते तक तोड़ देता है।

08 / 08
Share

अर्श की घटिया हरकतों से रूबरू होगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि जिगर अर्श से कहेगा कि क्या उसे पुलिस का डर नहीं। वो आशका का नाम भी अर्श के सामने लेगा। इसपर अर्श बताएगा कि मैंने आशका से वो डॉक्युमेंट्स साइन करा लिये हैं। अब आशका का मुझपर या मेरी किसी भी चीज पर कोई हकत नहीं है। वो यहां अब कभी नहीं आ सकती। ये बात आशका और कियान सुन लेते हैं।