GHKKPM 7 Maha Twist: सवि से अपने पांव छूने बोलेगा जिगर, नामकरण में अर्श-आशका के आने से होगा बड़ा हंगामा

GHKKPM 7 Maha Twist: स्तर प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' आए दिन बैक टु बैक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स शो की कहानी को मजेदार बनाने में लगे हुए हैं लेकिन यह पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में बैठा हुआ है। आइए इस बीच देखते हैं कि 10 नवंबर के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा।

गुम है किसी के प्यार में में 10 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 10 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

GHKKPM 7 Maha Twist: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी इन दिनों दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। मेकर्स भी शो को टीआरपी लिस्ट में ऊपर लाने के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच वर्तमान ट्रैक की बात करें तो निया का नामकरण होने वाला है। जिसमें जिगर खुद भी आएगा और वह अपने साथ आशका और अर्श को लेकर आएगा। आइए इस बीच देखते हैं कि 10 नवंबर के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा। और पढ़ें

लकी से अपनी गलती की माफी मांगेगी सवि
02 / 08

लकी से अपनी गलती की माफी मांगेगी सवि

गुम है किसी के प्यार में का आज रात का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। देखने को मिलेगा की सवि को अपनी गलती की एहसास होगा और वो लकी से माफी मांगेगा। सवि को समझ आ जाएगा कि लकी ने ईशा का एक्सीडेंट नहीं किया है।

तारा के बच्चे के नामकरण की सारी तैयारी करेगी सवि
03 / 08

तारा के बच्चे के नामकरण की सारी तैयारी करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की सवि, तारा की बच्ची निया के नामकरण की पूरी तैयारी करेगी। लेकिन तारा खुश नजर आएगी क्योंकि सवि की वजह से जिगर वहाँ नहीं है।

निया के नामकरण में पहुंचेगा जिगर
04 / 08

निया के नामकरण में पहुंचेगा जिगर

भाविक शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में का आज रात का एपिसोड दिलचस्प होगा। देखने को मिलेगा की तारा अपने पति जिगर को निया के नामकरण पर बुलाएगी और वह आ भी जाता है।

जिगर के साथ पूजा में बैठेगी तारा
05 / 08

जिगर के साथ पूजा में बैठेगी तारा

'गुम है किसी के प्यार में' के आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की तारा अपने ओटी जिगर के बिना पूजा में नहीं बैठेगी। वह उसी के साथ बैठ के अपनी बेटी का नामकरण करना चाहती है।

नामकरण में आएंगे आशका और अर्श
06 / 08

नामकरण में आएंगे आशका और अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को मेकर्स ऊपर लाने में लगे हुए हैं। आज दिखाया जाएगा की जिगर अपनी बेटी के नामकरण में आशक और अर्श को भी आने को बोलेगा। वह आशका से आणि बेटी का नामकरण कराना चाहता है।

नामकरण से पहले आशका के साथ होगा ये कांड
07 / 08

नामकरण से पहले आशका के साथ होगा ये कांड

'गुम है किसी के प्यार में' का आज रात का एपिसोड दिलचस्प होने वाला है। आज दिखाया जाएगा की नामकरण से पहले आशका के साथ कुछ ऐसा होगा जिससे सबके सामने उसका मजाक बन जाएगा।

सवि करेगी तारा के बच्चे का नामकरण
08 / 08

सवि करेगी तारा के बच्चे का नामकरण

भाविक शर्मा के शो में आज देखने को मिलेगा की अंत में सवि ही तारा के बच्चे का नामकरण करेगी। हालांकि तारा को खुश खास पसंद नहीं आएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited