GHKKPM 7 Maha Twist: सवि-रजत को होगा एक-दूजे के प्यार का एहसास, कोर्ट के हत्थे चढ़ेगा बिगड़ैल कियान
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 11 December, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई धमाके होने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत और सवि को एक-दूजे के लिए प्यार का एहसास होगा। वहीं दूसरी ओर कियान को सुधारगृह भेजा जाएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 11 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 11 December, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सई के कहने पर सवि और रजत रोमांटिक डांस करते हैं। वहीं कियान को स्कूल स्टाफ की ओर से डांट पड़ती है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते-और पढ़ें
बस ड्राइव कर सबकी जान खतरे में डालेगा कियान
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि कियान सबके सामने ये जताता है कि उसे अब कोई डर नहीं लगता, क्योंकि उसके पापा उसे बचा लेंगे। ऐसे में कियान बस की स्टीयरिंग हाथ में ले लेता है और खुद ड्राइव करना शुरू कर देता है। कियान की वजह से बस में बैठे बाकी बच्चों की जान खतरे में आ जाती है।और पढ़ें
सई की पुकार सुन घबराएगी सवि
सई ये बात तुरंत सवि को बताती है, जिससे वो घबरा जाती है। लेकिन सई के हाथ से फोन छूट जाता है और टीचर फोन उठाकर सवि को जानकारी देती है कि कियान बस चला रहा है। दूसरी ओर आशका और रजत भी कियान की हरकतों से बेचैन हो जाते हैं।और पढ़ें
ghum hai kisikey pyaar meiin (369)
ghum hai kisikey pyaar meiin (367)
ghum hai kisikey pyaar meiin (371)
ghum hai kisikey pyaar meiin (372)
ghum hai kisikey pyaar meiin (373)
पृथ्वी ही नहीं, इन ग्रहों और उनके चंद्रमाओं पर मौजूद हैं दुर्लभ ज्वालामुखी, देखें उनका संसार
दीपिका पादुकोण की सास ने दान किए बाल! लाडली पोती दुआ को अभी से दादी से मिला बेशकीमती तोहफा, गजब की है ये परंपरा
राजस्थान रॉयल्स के 18 साल के गेंदबाज के आगे खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम
दिल्ली में छिपा है शेर की गुफा जैसा अनोखा होटल, गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हो घूमने, जानें खर्चा
कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited