GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श की बखिया उधेड़कर बदला लेगी मृणमयी, सवि के घर में डेरा डालेगी सौतन आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 11 January, 2025: टीवी के दमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाका होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि मृणमय डंडे मारकर अर्श की बखिया से उधेड़ेगी। वहीं दूसरी ओर रजत आशका को अपने घर में लाकर बसा लेगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 11 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 11 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन महाट्विस्ट आ रहे हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स भी लगातार कोशिशें कर रहे हैं। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच मृणमय घर आती है, जिसे देख सबकी हालत खराब हो जाती है। वहीं आशका ये मानने के लिए तैयार ही नहीं होती कि अर्श ने ये सब किया है। लेकिन वो जैसे ही घर जाती है, उसे पता चलता है कि अर्श ने उसे धोखा दिया है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

आशका को धक्के मारकर बाहर निकालेगा अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि अर्श की सारी बातें आशका सुन लेती है। वो उसका कॉलर पकड़कर उससे सवाल करती है। लेकिन अर्श बताता है कि तुम्हारा अब मेरी किसी भी चीज पर कोई हक नहीं है। तुमने लालच में आकर खुद लिवइन के सारे राइट्स छोड़ने के लिए पेपर साइन किया था।

03 / 08
Share

आशका के सिर से उतरेगा प्यार का भूत

आशका को वो सारे पल याद आएंगे, जब अर्श ने उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश की थी। उसे समझ में आएगा कि सवि और रजत ने उसे अर्श के बारे में सच बताया था। वहीं अर्श कहेगा कि तुमसे मेरा रिश्ता प्यार का नहीं बल्कि लेन-देन का रहा है।

04 / 08
Share

अर्श को डंडे से मारेगी मृणमय

शो में दिखाया जाएगा कि अमन रजत और सवि के साथ अर्श से बदला लेने आता है। रजत और अमन मिलकर पहले अर्श और जिगर के चेहरे का नक्शा बिगाड़ते हैं। वहीं बाद में मृणमय को बुलाते हैं और उसे अर्श को पीटने के लिए कहते हैं। मृणमय अर्श की हरकतों को याद करके उसे डंडे से मारती है।

05 / 08
Share

अर्श को पुलिस के हवाले करेंगे रजत और सवि

रजत और सवि यहीं पर नहीं रुकते हैं। वो पुलिस को बुलाकर अर्श को उनके हवाले कर देते हैं। लेकिन अर्श यहीं पर नहीं रुकता। वो कहता है कि मैं चुटकी बजाकर जेल से बाहर आ जाऊंगा और फिर तुम्हें बताऊंगा।

06 / 08
Share

सवि का सहारा बनेगा रजत

सवि को बार-बार मृणमय का ख्याल आता है और वो चौंक जाती है। वो जैसे ही किचन में पानी लेने जाती है, वहां उसे रजत मिल जाता है। रजत उसे समझाने की कोशिश करता है कि हमें मृणमय को अकेले वक्त देना जरूरी है।

07 / 08
Share

रजत की कोशिशों पर पिघलेगा सवि का दिल

सवि मन ही मन सोचती है कि काश रजत ने इतनी समझदारी पहले दिखाई होती तो कितना अच्छा होता। वहीं रजत कहता है कि हां मैं मानता हूं कि समझदारी पहले दिखाई होती तो हालात कुछ और होते। इसपर सवि चौंक जाती है और पूछती है कि आपको कैसे पता। रजत जवाब देता है कि इतनी जोर से सोचोगी तो सुनाई तो देगा ही।

08 / 08
Share

आशका को अपने घर में पनाह देगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि कियान रजत को फोन करता है और अर्श की हरकतों के बारे में बताता है। वहीं रजत आशका को अपने घर ले आता है, जिसे देख भाग्यश्री चौंक जाती है। रजत ये तक कहता है कि अब से आशका यहीं पर रहेगी।