GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 December, 2o24: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही महाट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री ईशा से कियान के खिलाफ केस वापिस लेने के लिए कहती है। लेकिन कियान को सुधारगृह भेज दिया जाता है।

गुम है किसी के प्यार में में 12 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 12 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 December, 2o24: स्टार प्लस के धमाकेदार और चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि रजत मौत से लड़कर सवि को बचाता है। वो सबके सामने कियान को जोरदार तमाचा मारता है और उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

ईशा से केस वापिस लेने के लिए कहेगी भाग्यश्री
02 / 08

ईशा से केस वापिस लेने के लिए कहेगी भाग्यश्री

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में भाग्यश्री ईशा से केस वापिस लेने के लिए कहेगी और बोलेगी कि वो मेरा पोता है, माना कि दोषी है लेकिन मासूम है। भाग्यश्री के कहने पर ईशा केस वापिस लेने का फैसला करती है, लेकिन जगताप उसे रोक देता है।

रजत को धमकी देगी आशका
03 / 08

रजत को धमकी देगी आशका

कोर्ट में कियान के केस की सुनवाई के दौरान आशका रजत पर चिल्लाने लगती है। वो बोलती है कि तुम कैसे बाप हो, तुमने मेरे बच्चे को कोर्ट में पेश किया है। अब मैं तुम्हें कियान से मिलने भी नहीं दूंगी। तुमसे अच्छा तो अर्श है, इसलिए ही मैं तुम्हें छोड़कर अर्श के पास गई थी।

सवि के जख्मों पर नमक छिड़केगी आशका
04 / 08

सवि के जख्मों पर नमक छिड़केगी आशका

सवि आशका के पास खाने का पैकेट लेकर जाती है। लेकिन आशका उसी पर भड़कने लगती है। ऐसे में सवि कहती है कि तुम कैसी मां हो, जो अपने बच्चे की गलती पर पर्दा डालने में लगी हुई हो। सवि की बात सुनकर आशका कहती है कि अब तुम मुझे परवरिश सिखाओगी, जो खुद कभी मां नहीं बन सकती।

आशका को करारा जवाब देगी सवि
05 / 08

आशका को करारा जवाब देगी सवि

सवि कहती है कि मैं मां हूं और मेरी बच्ची सई है। मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां नहीं हूं, लेकिन एक मां की जिम्मेदारियां अच्छे से जानती हूं। इसलिए कभी भी अपने बच्चे की गलती नहीं छुपाऊंगी। बल्कि उसे समझाऊंगी, उसे गलती का एहसास दिलाऊंगी।​

कियान को लेकर फैसला सुनाएगा कोर्ट
06 / 08

कियान को लेकर फैसला सुनाएगा कोर्ट

कोर्ट में कियान को लेकर फैसला सुनाया जाता है कि उसे छह महीने के लिए सुधारगृह भेजा जाएगा। छह महीने तक उसकी काउंसलिंग होगी और कोर्ट इसपर पूरी नजर रखेगा। सुधारगृह की काउंसलिंग होने के बाद कियान की कस्टडी पर भी सुनवाई की जाएगी।

बेटे के प्यार के लिए तड़पेगा रजत
07 / 08

बेटे के प्यार के लिए तड़पेगा रजत

कोर्ट के फैसले के बाद कियान, आशका के साथ बाहर आता है। रजत उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वो कहता है कि मैं आपसे नफरत करता हूं। आप मुझे यहां लेकर आए। मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगा। वहीं कार में भी आशका कियानसे कहती है कि जरूर उस सवि ने रजत को भड़काया होगा।

सवि से माफी मांगेगा रजत
08 / 08

सवि से माफी मांगेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि से माफी मांगेगा। वो बोलेगा कि मुझे ये नहीं कहना चाहिए था कि तुम्हारे खुद के बच्चे नहीं हैं तो तुम नहीं समझोगी। मैंने तुम्हें गलत बोला है। कोर्ट में मेरी तारीफ हुई, उसकी वजह तुम हो। वहीं सवि भी कहेगी कि आप ये सब कहकर मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited