GHKKPM 7 Maha Twist: दामन मैला होते ही स्कूल से निकाली जाएगी सवि, सरेआम सौतन की इज्जत उछालेगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 October, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी में नंबर 1 पर आने का मन बना लिया है। शो में जल्द ही महाधमाके होने वाले हैं। जहां सवि को आरोपों के कारण स्कूल से निकाल दिया जाएगा तो वहीं सई भी मां के प्यार से वंचित हो जाएगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 12 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 October, 2024: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में ऐसे कई महाधमाके होने वाले हैं जो शो को टीआरपी में टॉप पर पहुंचा देंगे। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जिगर के कारण भाग्यश्री सवि को घर से निकाल देती है। लेकिन अपनी बेटी के साथ हुए बर्ताव पर ईशा ठक्कर परिवार की ईंट से ईंट बजा देती है और जिगर को भी भला-बुरा कहती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।

02 / 08
Share

सवि को हिम्मत देंगे शांतनु-ईशा

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि अपने साथ हुई चीजों से मायूस हो जाएगी। ईशा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन तभी शांतनु उसकी हिम्मत बनेगा। शांतनु कहेगा कि दूसरों की बातों का असर तू खुद पर मत डाल, तू अपनी जिंदगी जी। अपने बाबा की बात सुनकर सवि स्कूल जाएगी।

03 / 08
Share

अपनी मां के लिए तड़पेगी सई

सई को भाग्यश्री उठाने जाती है, लेकिन सई बार-बार सवि को याद करती है। यहां तक कि आंख खुलते ही सई अपनी दादी से सवि के बारे में पूछेगी और भाग्यश्री बहाना बनाएगी कि वो स्कूल चली गई है। लेकिन सई बार-बार अपनी मां को याद करेगी और कहेगी कि परी मम्मा कभी भी मेरे बगैर स्कूल नहीं जातीं।

04 / 08
Share

स्कूल से निकाली जाएगी सवि

सवि अपनी क्लास में कदम रखने ही वाली होगी कि उसे प्रिंसिपल बुलाएंगी। वहां उससे जेल जाने के बारे में पूछा जाएगा। सवि सफाई दे ही रही होगी कि अर्श और आशका वहां आ जाएंगे और सवि पर लगे आरापों का फायदा उठाएंगे। ऐसे में सवि को स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

05 / 08
Share

अर्श आशका बनाएंगे सवि का तमाशा

अर्श और आशका स्कूल से बाहर आई सवि का तमाशा बनाएंगे। वहीं स्कूल के बाहर भी सवि के खिलाफ नारे लगेंगे। इसका फायदा उठाते हुए आशका और अर्श कहेंगे कि अगर ये यहां रहेगी तो हमारे बच्चों पर क्या असर होगा।

06 / 08
Share

सवि से बेटी छीनेगी आशका

सवि को स्कूल में देख सई खुश हो जाएगी और परी मम्मा का नाम लेते हुए उसके पीछे जाएगी। सवि उसे गले लगाने के लिए हाथ फैलाएगी, लेकिन तभी आशका आ जाएगी। वो सई को सवि से मिलने से रोक देगी, जिससे सई रोना शुरू कर देगी।

07 / 08
Share

परिस्थितियों से टूट जाएगी सवि

सवि ससुराल में हुए बर्ताव के बाद स्कूल में हुई घटना से बिल्कुल टूट जाएगी। वो बदहवास हालत में सड़कों पर चलेगी और उसे आसपास का कुछ भी एहसास नहीं होगा। उसके दिमाग में बार-बार खुद के साथ हुई चीजें घूमेंगी।

08 / 08
Share

मां की गैर-मौजूदगी में बीमार पड़ेगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि मां की याद में सई बीमार पड़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर रजत अपनी बीवी के साथ हुई घटना का सच पता लगाने की कोशिश करेगा और जिगर का असली चेहरा सामने लाएगा।