GHKKPM 7 Maha Twist: डेट पर ले जाकर सवि को खून के आंसू रुलाएगा रजत, आशका से फिर बढ़ेंगी नजदीकियां

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 13 November, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मिलिंद को कियान का ट्यूशन टीचर बनने का मौका मिलता है। वहीं दूसरी ओर रजत सवि को डेट पर चलने के लिए पूछता है।

गुम है किसी के प्यार में में 13 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 13 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 13 November, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो की टीआरपी अभी भले ही गिर गई है, जिसे उठाने के लिए मेकर्स भी लगातार जद्दो-जहद कर रहे हैं। बीते दिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि रजत को अब्बास भाई से मिला नंबर देती है। लेकिन वो नंबर रजत के नाम पर भी दर्ज होता है। ऐसे में पुलिस उसी के घर आ जाती है। लेकिन सवि मामला संभाल लेती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।और पढ़ें

आशका के घर जाएगा मिलिंद
02 / 08

आशका के घर जाएगा मिलिंद

मिलिंद को प्राइवेट नौकरी मिलती है और वह नौकरी ट्यूशन टीचर की होती है। इसके लिए वह आशका के घर जाता है और कियान के ट्यूशन के लिए बात करता है। आशका पहले तो उसे नहीं पहचान पाती है, लेकिन बाद में उसे याद आता है कि वह कोई और नहीं बल्कि सवि के जीजा हैं।

मिलिंद का सहारा बनेगा रजत
03 / 08

मिलिंद का सहारा बनेगा रजत

मिलिंद को वापिस आते वक्त रजत मिल जाता है। मिलिंद रजत से बताता है कि उसे आशका के घर पर ट्यूशन टीचर की नौकरी मिली है। इस बात से रजत खुश हो जाता है और मिलिंद को कियान का टीचर बनने के लिए मनाता है।

सवि के लिए फूल लेकर आएगा रजत
04 / 08

सवि के लिए फूल लेकर आएगा रजत

रजत को लगता है कि सवि मिलिंद और कियान के बीच आएगी। ऐसे में वो उसे मनाने के लिए फूल लेकर आता है। हालांकि वह चाहकर भी फूल सवि को नहीं दे पाता। वहीं सवि को रजत का ये बर्ताव देखकर हैरान रह जाती है।

सवि को डेट पर लेकर जाएगा रजत
05 / 08

सवि को डेट पर लेकर जाएगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि से पूछता है कि सई घर पर नहीं है और घर में काफी टेंशन का माहौल है। मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें कहीं बाहर ले जाऊं, चाय पिला लाऊं। इसपर सवि हैरान रह जाती है और कहती है कि आपको बुखार तो नहीं है।

रजत का टेस्ट लेगी सवि
06 / 08

रजत का टेस्ट लेगी सवि

सवि को पता चल जाता है कि रजत ये सब उसे मनाने के लिए कर रहा है, जिससे वो मिलिंद को कियान को ट्यूशन पढ़ाने के लिए मना न करे। इसपर सवि कहती है कि आपको कटकट ठक्कर से सवि बनकर पूरे दिन बर्ताव करना होगा। आप जो भी कहेंगे, प्यार से कहेंगे। यहां तक कि सवि इस बात का फायदा उठाकर रजत से अपने काम भी निकलवाती है।

पुराने दिनों को याद कर आशका को शुक्रिया कहेगा रजत
07 / 08

पुराने दिनों को याद कर आशका को शुक्रिया कहेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि आशका रजत से कहेगी कि तुम मुझे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसपर रजत कहेगा कि तुमने मुझे दो दो बच्चों की खुशी दी है। लेबर पेन में दर्द सिर्फ तुम्हें नहीं मुझे भी हो रहा था। वो जज्बात मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। वो खुशी मुझे सिर्फ तुमने दी है और आज की डेट मैं नहीं भूल सकता।और पढ़ें

रजत की बातों से होगा सवि को दुख
08 / 08

रजत की बातों से होगा सवि को दुख

आशका को कही रजत की ये बातें सवि सुन लेती है। उसे रजत की बातों से तकलीफ होती है, साथ ही आशका से भी जलन होती है। यहां तक कि रजत की बातें सुनकर सवि की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited