GHKKPM 7 Maha Twist: खून के रिश्ते को ठेंगा दिखाकर सवि को 'बेस्ट मां' का खिताब देगी सई, घटियापन पर उतरेगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 14 August, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। आज भी शो में कई महाट्विस्ट आएंगे। जहां सई की बनाई अंगूठी से रजत सगाई की रस्म को पूरा करेगा। वहीं दूसरी ओर आशका सवि को बताएगी कि वो उसकी सगाई में आई थी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 14 अगस्त को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 14 August, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' साल 2020 से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी भले ही लोगों को 'ये है मोहब्बतें' की कॉपी लग रही है, लेकिन इसके बाद भी दर्शकों के दिल में एक्साइटमेंट अलग ही स्तर की है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि रजत अमन को लेकर सगाई में पहुंचता है, जिससे सवि नाराज हो जाती है। हालांकि रजत सबको सच्चाई बताता है। वहीं आज भी 'गुम है किसी के प्यार में' में कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों को खुश कर देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

अंगूठी भूलने के लिए रजत पर गुस्सा होगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत सवि को पहनाने के लिए सगाई की अंगूठी ही भूल जाएगा। इसे लेकर सवि का पारा सातवें आसमान पर होगा और वो कहेगी कि तुम एक तो अंगूठी भूलकर आ गए हो, उसपर से तुमने सॉरी तक नहीं कहा है।

03 / 08
Share

सई की बनाई अंगूठी पहनाएगा रजत

रजत सगाई की रस्म पूरी करने के लिए एक सॉल्युशन निकालता है। वो सई की बनाई अंगूठी सवि को पहनाता है, जिसपर एस और आर लिखा होता है। हालांकि रजत चेतावनी दे देता है कि एस यानी सई और आर यानी रजत है। लेकिन सवि कहती है कि इसके बाद भी ये अंगूठी मेरे लिए कीमती है।

04 / 08
Share

सई पर नाराज होगी आशका

आशका की शूटिंग के बीच सई आ जाएगी और अपनी परेशानी मां से शेयर करेगी। लेकिन गुस्से में आशका उसके साथ अजीब बर्ताव करेगी। इसपर अर्श आशका को समझाएगा कि तुम्हें अभी सई की कस्टडी लेनी है इसलिए उसके साथ अच्छे से पेश आओ।

05 / 08
Share

सई को घर लाकर रजत की मां का दिल जीतेगी सवि

सवि रजत की मां को सई की याद में तड़पते हुए देखेगी। ऐसे में वह उसे लेने आशका के घर पहुंच जाएगी, जहां आशका उससे शादी के सिलसिले में पूछेगी। लेकिन सवि अपने दूल्हे का नाम बताए बगैर ही बात को टाल देगी। लेकिन रजत सवि के सई को घर लाने से जरा भी खुश नहीं होगा।

06 / 08
Share

सवि को बेस्ट मां का खिताब देगी सई

सई अपनी परी आंटी से खूब प्यार करती है। ऐसे में वो अपनी परी आंटी को तोहफा देगी, जिसपर लिखा होगा दुनिया की सबसे बेस्ट मम्मी। इस तोहफे से सवि भावुक हो जाएगी।

07 / 08
Share

सई का तोहफा देख चूर होगा आशका का दिल

संगीत से पहले आशका सवि से मिलने जाएगी और उसके दूल्हे का नाम निकलवाने की कोशिश करेगी। सवि के पास ही वो 'दुनिया की बेस्ट मां' वाला मग देखेगी। वहीं जब उसे पता चलेगा कि ये मग सई ने सवि को दिया है तो उसका दिल टूट जाएगा।

08 / 08
Share

रजत-सवि की शादी में एंट्री मारेगा कियान

सई के अलावा रजत का एक बेटा भी होता है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता। लेकिन वो रजत और सवि की शादी में एंट्री करेगा, जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा। बता दें कि कियान रजत को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता।