GHKKPM 7 Maha Twist: सवि को सजाते वक्त रोमांस में चूर होगा रजत, अमन-आशका के रिश्ते की खुलेगी पोल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 14 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अर्श को धमकी देगी और आशका को वापिस ले जाने पर मजबूर करेगी। वहीं दूसरी ओर अमन और मृणमय की शादी में मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

गुम है किसी के प्यार में में 14 दिसंबर को आएंगे 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 14 दिसंबर को आएंगे 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 14 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार शो "गुम है किसी के प्यार में' ने टीवी पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं और इन सब में सवि-रजत के रोमांस का तड़का भी खूब लग रहा है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि अर्श आशका को घर से धक्के मारकर निकाल देता है। वहीं दूसरी ओर सवि उसे अपने घर लेकर चली आती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

अर्श को धमकी देगी सवि
02 / 08

अर्श को धमकी देगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि घर जाकर अर्श को धमकी देगी और कहेगी कि जिस तरह एनजीओ की औरतें लेकर आशका रजत के पास पहुंच गई थी, उस तरह से तुम्हारे पास भी आ सकती है। तुम्हें हमेशा बिजनेस की फिक्र होती है, उसमें तो तुम मेरे पति से जीतने से रहे।और पढ़ें

आशका को वापिस लेने आएगा अर्श
03 / 08

आशका को वापिस लेने आएगा अर्श

शो में दिखाया जाएगा कि सवि की बातों से डरकर अर्श सुबह-सुबह ही कियान के साथ रजत के घर पहुंच जाएगा। वो आशका को वापिस अपने साथ चलने के लिए कहेगा। लेकिन जब आशका बीती रात का जिक्र करेगी तो वो कहेगा कि किस कपल के बीच लड़ाई नहीं होती है।

आशका को शादी के लिए प्रपोज करेगा अर्श
04 / 08

आशका को शादी के लिए प्रपोज करेगा अर्श

अर्श आशका को मनाने के लिए उसे हीरे की अंगूठे के साथ प्रपोज करता है। वो कहता है कि तुम्हें यही चाहिए थी ना। यहां तक कि अर्श आशका से शादी की भी बात करता है। वो रजत के सामने आशका को अंगूठी पहनाता है और कियान को अपने पास बुलाकर हैप्पी फैमिली का नाटक भी करता है।

रजत को धमकी देगी सवि
05 / 08

रजत को धमकी देगी सवि

सवि पहले तो रजत से माफी मांगती है और कहती है कि एक औरत होने के नाते और सई की मां होने के नाते मैं आशका को अकेले नहीं छोड़ पाई। लेकिन इस बीच रजत सवि का मजाक उड़ाता है, जिसपर सवि कहती है कि जिन एनजीओ वाली औरतों की धमकी अर्श को दी थी, वो यहां भी आ सकती हैं।

सवि को साड़ी पहनाने में मदद करेगा रजत
06 / 08

सवि को साड़ी पहनाने में मदद करेगा रजत

शो में दिखाया जाएगा कि हाथ में चोट लगी होने के कारण सवि साड़ी नहीं पहन पाती है। घर में कोई और उसकी मदद के लिए मौजूद भी नहीं होता है। लेकिन रजत वहां आ जाता है और उसे साड़ी पहनाने में मदद करता है। यहां तक कि उसके मेकअप में भी मदद करता है। रजत खुली आंखों से सवि को किस करने के सपने देखता है।

अमन-मृणमय की शादी में खड़ी होगी परेशानी
07 / 08

अमन-मृणमय की शादी में खड़ी होगी परेशानी

अमन और मृणमय शादी के लिए कोर्ट जाएंगे, लेकिन वहां लिस्ट में उनका नाम नहीं होगा। इसपर अमन को पता चलेगा कि उसकी बहन ने उसकी और मृणमय की शादी में आपत्ति जाहिर की है और कोर्ट में भी ऑब्जेक्शन डाला है। कोर्ट स्टाफ जैसे ही अमन की बहन का नाम बताने की कोशिश करेगा, अमन उसे रोक देगा।

ghum hai kisikey pyaar meiin 371
08 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin (371)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited