GHKKPM 7 Maha Twist: सरेआम अर्श और आशका के इज्जत की बखिया उधेड़ेगी भाग्यश्री, सवि संग नई शुरुआत करेगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 14 September, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने धमाका करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री सरेआम अर्श और आशका का तमाशा बना देगी। वहीं रजत सवि के साथ नई शुरुआत करेगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 14 September, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में पांव जमाना शुरू कर दिया है। 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी में दूसरे नंबर से चौथे पर आ गया है, जिसे लेकर मेकर्स ने फिर से कमर कस ली है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि और रजत के बीच ढोल कॉम्पिटीशन होता है। वहीं सवि डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट रजत को देती है, जिससे उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।

02 / 08
Share

सवि को थैंक्यू कहेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को थैंक्यू कहने की कोशिश करेगा। उसे लगेगा कि जो काम मैं नहीं कर पा रहा था, सवि ने तुरंत कर दिया। वो बातों ही बातों में सवि को थैंक्यू कह देगा।​

03 / 08
Share

रजत को बातें सुनाएगी सवि

​रजत का थैंक्यू सुनकर सवि जरा भी खुश नहीं होगी। वो उल्टा उसे बातें सुनाएगी। सवि रजत से कहेगी कि सई आपकी गोद में खेली और आप ही के सामने बड़ी हुई, फिर भी किसी गधे के कहने पर आप उसपर शक करने लगे। आपकी और अर्श की लड़ाई में मेरी बच्ची हार रही है।​

04 / 08
Share

अच्छी मां बनने का नाटक करेगी आशका

​रजत को फिर से नीचा दिखाने के लिए आशका अपना एक इंटरव्यू रखवाएगी। चित्रा उसे कहेगी कि तुम्हें ऐसी एक्टिंग करनी है, जैसे तुम बहुत अच्छी मां हो। ये बात आशका को बुरी लगेगी और वो चित्रा से लड़ना शुरू कर देगी।​

05 / 08
Share

अर्श और आशका की धज्जियां उड़ाएगी भाग्यश्री

​आशका का जैसे ही इंटरव्यू शुरू होगा, लक्की और भाग्यश्री वहां आ जाएंगे। भाग्यश्री आशका की धज्जियां उड़ाते हुए कहेगी कि तू कैसी औरत है कि तूने अपनी ही इज्जत पर दाग लगवा लिया। साथ ही भाग्यश्री सई को अपनी बेटी कहने के लिए अर्श पर भी झल्लाएगी।​

06 / 08
Share

अर्श को डीएनए रिपोर्ट सौंपेगा रजत

​भाग्यश्री पर गुस्सा होकर अर्श उसे धक्का देगा। लेकिन तभी रजत वहां आ जाएगा और उसका कॉलर पकड़ लेगा। रजत इंटरव्यू में अर्श को डीएनए रिपोर्ट थमाएगा, जिसे देख अर्श के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।​

07 / 08
Share

सवि संग नई शुरुआत करेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि रजत सवि संग नई शुरुआत करेगा। वो चिट पर लिखकर पहले सवि से एक और मौका मांगेगा, साथ ही अपने किये के लिए भी माफी मांगेगा।​

08 / 08
Share

रजत के पास लौटेगी आशका

​'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि आशका को अर्श की हरकतों का पता चल जाएगा। ऐसे में वो दोबारा रजत के पास लौटना चाहेगी, लेकिन रजत उसे भाव नहीं देगा।​