GHKKPM 7 Maha Twist: त्यौहार के बीच सवि संग रोमांस में चूर होगा रजत, अपने ही बेटे को किडनैप करेगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत सवि के साथ रोमांस में चूर होगा। वहीं कियान एक बार फिर से रजत की नजरों में सवि को गिराने की कोशिश करेगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 15 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। लेकिन उससे पहले मेकर्स कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' की काया पलटने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि आशका सवि के बनाए लड्डू खराब करने की कोशिश करती है। लेकिन उसका पासा उल्टा पड़ जाता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

सई की पतंग उड़ाने का फैसला करेगी सवि

स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि कियान और सई अपनी-अपनी पतंग के लिए रजत के सामने जिद्द करेंगे। लेकिन तभी वहां सवि आ जाएगी और सई की पतंग लेकर खुद उड़ाने का फैसला करेगी।

03 / 08
Share

सवि और आशका में होगा पतंगबाजी का मुकाबला

सवि को ये करता देख आशका भी पीछे नहीं रहेगी। वो कियान की पतंग को उड़ाने की कोशिश करेगी। मकर संक्रांति के मौके पर आशका सवि को टक्कर देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी। लेकिन हर बार उसे नाकामी हासिल होगी।

04 / 08
Share

त्यौहार के बीच रोमांस में चूर होगा रजत

सवि को पतंग उड़ाता देख रजत मोहित हो जाएगा। वो उसका हाथ थामकर पतंग उड़ाने की कोशिश करेगा, साथ ही उसके बालों में भी अपने हाथ फेरेगा। लेकिन कुछ ही देर में रजत को होश आएगा और उसे एहसास होगा कि वो मात्र सपना देख रहा था।

05 / 08
Share

जरा सी चोट पर बवाल मचाएगा कियान

सवि जैसे ही आशका की पतंग काटने के लिए डोर खींचेगी, उसका हाथ कियान के कान पर लग जाएगा। इसपर कियान चिल्लाना शुरू कर देगा और कहेगा कि आपकी वजह से मेरे खून निकल रहा है। दूसरी ओर आशका अपनी जीत की खुशी में चूर रहेगी।

06 / 08
Share

सवि का साथ देगा रजत

कियान को चिल्लाता देख आशका का ध्यान उसकी तरफ आएगा। कियान के साथ-साथ वो भी सवि पर उंगली उठाना शुरू कर देगी। ऐसे में रजत सवि का साथ देगा और कहेगा कि ये छोटी सी चोट है, इसपर इतना बवाल करने की जरूरत नहीं है।

07 / 08
Share

अपने ही बच्चे को किडनैप कराएगी आशका

रजत के दिल में जगह बनाने के लिए आशका सवि को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। वो पहले कियान और सई को सवि के जिम्मे छोड़कर चली जाएगी। बाद में अपने ही बेटे को छुपाकर नाटक करेगी और सवि को दोषी ठहराएगी कि उसकी वजह से कियान नहीं मिल रहा।

08 / 08
Share

सवि की ममता पर उठेंगे सवाल

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि से कहेगी कि तुम्हारा अपना खून नहीं था, इसलिए तुमने उसका ध्यान नहीं रखा। वहीं कियान की वजह से सवि और रजत के बीच फिर से दरार पड़ने लगेगी।