GHKKPM 7 Maha Twist: गलतफहमी पालकर हवा में उड़ेगी आशका, संगीत नाइट में रजत से रिश्ता तोड़ेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 August: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन टजबरदस्त मोड़ देखने को मिल रहे हैं जिसने इसकी टीआरपी को भी बदलकर रख दिया। आज भी शो में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। जहां आशका सवि और रजत को पकड़ लेगी तो वहीं सई सवि को 'वर्ल्ड्स बेस्ट मॉम' का मग देगी।

गुम है किसी के प्यार में में 16 अगस्त को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 16 अगस्त को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 August: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों दिलचस्प एपिसोड आ रहे हैं जिसे देखने में दर्शकों को भी काफी मजा आ रहा है। सवि और रजत की शादी होने वाली है और उससे पहले शादी की रस्मों में जमकर उधम मचाया जा रहा है जो कि दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला था कि सई को पता चल जाता है कि रजत और सवि की शादी होने वाली है। वह सवि को परी मम्मा भी कहकर पुकारती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ये मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट पर-और पढ़ें

आशका के चक्कर में मुसीबत में फंसेंगे सवि-रजत
02 / 08

आशका के चक्कर में मुसीबत में फंसेंगे सवि-रजत

​रजत जहां अपनी मां के साथ शॉपिंग पर जाएगा तो वहीं सवि भी वहीं आने वाली होगी। लेकिन तभी आशका भी वहां शॉपिंग के लिए पहुंच जाएगी, जिससे रजत छुपने की कोशिश करेगा। आशका, सवि से शॉपिंग में उसकी मदद करने के लिए कहेगी, लेकिन सवि उसे टाल देगी।​

सवि-रजत को रंगे हाथों पकड़ेगी आशका
03 / 08

सवि-रजत को रंगे हाथों पकड़ेगी आशका​

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि आशका वहां से जाने ही वाली होगी कि तभी मैनेजर आकर सवि को रजत का कार्ड देंगे और कहेंगे कि ये रजत सर ने आपके लिए छोड़ा है। ये बात आशका सुन लेगी। हालांकि वह कहेगी कि मुझे मालूम है, रजत तुम्हें रिश्वत देना चाहता है।​

सवि के लिए तोहफा खरीदेगी सई
04 / 08

सवि के लिए तोहफा खरीदेगी सई​

​सई अपनी पिग्गी बैंक से पैसे निकालकर अपनी नैनी के साथ सवि के लिए तोहफा लेने जाएगी। वह पूरी गिफ्ट शॉप में से 'वर्ल्ड्स बेस्ट मॉम' का तोहफा चुनेगी। लेकिन वहां अर्श की करीबी दोस्त का असिस्टेंट होगा, जिसे लगेगा कि सई आशका के लिए तोहफा लेने आई है।​

गलतफहमी में उड़ेगी आशका
05 / 08

गलतफहमी में उड़ेगी आशका

​आशका को भी खबर मिल जाएगी कि सई ने 'वर्ल्ड्स बेस्ट मां' का मग लिया है। इसे देख आशका हवा में उड़ने लगेगी और सोचेगी कि अब सई भी उसकी तरफ है तो उसे कस्टडी मिलने से कोई नहीं रोक सकता।​

सई के तोहफे से भावुक होगी सवि
06 / 08

सई के तोहफे से भावुक होगी सवि

​सई अपना तोहफा लेकर सवि के पास पहुंचगेगी। वहीं जब सवि इस तोहफे को देखेगी तो उसकी आंखों में आंसू आ जाएगा। प्रेग्नेंसी के लिए उसे मिले सारे ताने वापिस याद आने लगेंगे।​

धूमधाम से होगी सवि-रजत की हल्दी की रस्म
07 / 08

धूमधाम से होगी सवि-रजत की हल्दी की रस्म​

​सवि और रजत की हल्दी की रस्म धूमधाम से होती है। सवि को हल्दी के लुक में देख रजत अपनी नजर नहीं हटा पाता है। वहीं फूलों वाली हल्दी के बीच लड़की वाले और लड़केवालों के बीच जंग छिड़ जाती है। दोनों ही एक-दूजे पर फूल फेंकते हैं।​

संगीत में शादी तोड़ेगी सवि
08 / 08

संगीत में शादी तोड़ेगी सवि

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि गुस्से में संगीत नाइट में आएगी। वो सबके सामने कहेगी कि ये शादी नहीं हो सकती है। साथ ही रजत से कहेगी कि अब न तो ये शादी होगी और न ही तुम्हें सई की कस्टडी मिलेगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited