GHKKPM 7 Maha Twist: अतीत को याद कर घर में तांडव मचाएगी सवि, मौके का फायदा उठाकर रजत की चहेती बनेगी आशका
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि को बार-बार ईशान के साथ हुआ हादसा याद आएगा। इससे परेशान होकर सवि सई को भी डांट देगी। दूसरी तरफ आशका घटिया खेल खेलेगी।
16 जनवरी को 'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने एक साथ छोटे पर्दे पर कई धमाके किये हैं। लेकिन जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद गुम है किसी के प्यार में की कहानी नए सिरे से शुरू होगी। लेकिन इससे पहले भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार मोड़ देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया कि आशका और सवि के बीच पतंगबाजी होती है। सवि जैसे ही डोर खींचती है, उसका हाथ कियान को लग जाता है। ऐसे में वो चीखने-चिल्लाने लगता है। लेकिन तभी रजत उसका साथ देता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें
सई पर भड़क उठेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि को आईएएस परीक्षा की तैयारी के वक्त बार-बार ईशान की याद आएगी। इससे सवि परेशान हो जाएगी। वहीं जब सई उससे पढ़ाई करने के लिए कहेगी तो सवि उसपर भड़क जाएगी। उसका ये तरीका देख रजत भी हैरान रह जाएगा।
तारा को बहकाने की कोशिश करेगी आशका
शो में दिखाया जाएगा कि आशका तारा को बहकाने की कोशिश करेगी। वो तारा के लिए पहले पिज्जा बनाएगी। बाद में उससे कहेगी कि उसे जिगर को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वो घटिया आदमी है। हालांकि उसकी बात सुनकर तारा बुरी तरह भड़क जाएगी।
भाग्यश्री के दिल में जगह बनाने की कोशिश करेगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री आशका से कहेगी कि वैसे तो तू तभी भी अच्छी बात नहीं करती। लेकिन आज तूने जो कुछ कहा, सही कहा। तेरी इन बातों का तारा पर कुछ तो असर होगा। इसपर आशका खुश हो जाती है और बोलती है कि आपको तो मैं पटाकर रहूंगी।
कियान पर गुस्सा निकालेगी सवि
सवि जैसे ही पढ़ाई को कोशिश करेगी, उसे फिर से ईशान के साथ हुआ हादसा याद आएगा। यहां तक कि उसे गोलियों की आवाजें भी सुनाई देगी, जो कि कियान के गेम से आ रही होगी। ऐसे में सवि गुस्से में जाएगी और उसका टैब जमीन पर पटक देगी।
सवि पर भड़केंगे घरवाले
कियान जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी मां आशका को बुलाएगा। उसकी आवाजें सुनकर भाग्यश्री, तारा और बाकी घरवाले भी इकट्ठे हो जाएंगे। जहां पहले आशका सवि को बातें सुनाएगी तो वहीं बाद में तारा और भाग्यश्री भी सवि को डांटेंगे। यहां तक कि आशका सवि की बातें रजत को भी बता देगी।
सवि का दर्द जानने की कोशिश करेगा रजत
रजत सवि से बात करने की कोशिश करेगा। वो जानना चाहेगा कि आखिर सवि बच्चों के साथ ऐसा क्यों कर रही है। ऐसे में सवि उसे बताएगी कि उसे कुछ याद आ गया था। वो बताएगी कि जब पिछली बार वो एग्जाम देने गई थी, तब एक हादसा हुआ था। इसपर रजत बोल पड़ेगा कि ईशान को गोली लगी थी। ये सुनकर सवि हैरान रह जाएगी।
आशका और कियान का प्लान फ्लॉप करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। आशका के प्लान के मुताबिक, कियान खुद को कहीं छुपा लेगा, जिसके बाद आशका सारा इल्जाम सवि पर डाल देगी। लेकिन रजत अपनी बीवी का बचाव करेगा, साथ ही कियान को भी ढूंढ निकालेगा।
आंसू भरी आंखें लेकर अब्बा सैफ अली खान से मिलने पहुंचे सारा-इब्राहिम, लीलावती अस्पताल से सामने आईं पिक्स
चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत कितनी है?
चेहरे पर दिख रहे ये लक्षण हैं फैटी लिवर के संकेत, समय रहते नहीं दिया ध्यान तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
सैफ अली खान का हाल जानने दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचेंगे ये 7 सितारे, मांग रहे हैं सलामती की दुआ
सैफ अली खान से पहले इन सितारों के खून के प्यासे हुए बदमाश, ऊपरवाले की बदौलत बाल-बाल बची जान
दिल्ली में शुक्रवार से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, कई रास्ते बंद; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
रायबरेली में सड़क हादसा, भाजपा के प्रदेश मंत्री समेत तीन लोग घायल, एक की मौत
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
Sakat Chauth 2025 Bhajan: सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के इन भजनों को जरूर सुनें
Real Estate News: 2030 तक बढ़ेगी नए घर खरीदने वालों की संख्या, 60% होगी मिलेनियल्स और जेन Z खरीदारों की हिस्सेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited